9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वाइकल कैंसर के बढ़ रहे मामले गंभीर चिंता का विषय

सिविल सर्जन सभागार में एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर सोमवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

कोडरमा. सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन सभागार में एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर सोमवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने की. मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनसीडी सेल डॉ रमन कुमार व अन्य भी मौजूद थे. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले में कार्यरत सीएचओ व जीएमएम को सर्वाइकल कैंसर की पहचान व रोग संबंधित जानकारी देना था. अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है. यह भारत में गंभीर स्वास्थ्य चिंता का विषय है. समय पर जांच और पहचान से ही इसे रोका जा सकता है. डॉ. रमन कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित कर्मी गांव-गांव में जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगे. मुख्य प्रशिक्षक ने जानकारी दी कि यह कैंसर गर्भाशय ग्रीव में होता है. समय पर जांच और रोकथाम से इसका इलाज संभव है. इसका प्रमुख कारण संक्रमण, कम उम्र में विवाह, बार-बार गर्भधान, कमजोर प्रतिरक्षा आदि है. प्रशिक्षकों ने सलाह दी कि इससे बचाव के लिए एचपीवी वैक्सिन जरूर लगायें. 30 वर्ष की आयु के बाद नियमित जांच करायें. मौके पर दिल्ली व रांची टीम से आई डॉ. एकता, डॉ. रूबी, डॉ. आईमान जफर ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel