22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान के साथ छेड़छाड़ का प्रयास कर रहा है केंद्र : केशव

कांग्रेस ने गुरुवार को शहर के शिव वाटिका में संविधान बचाओ रैली व कार्यक्रम का आयोजन किया़

5कोडपी63 कांग्रेस के संविधान बचाओ रैली में पहुंची मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व अन्य नेता. 5कोडपी64 कांग्रेस के संविधान बचाओ रैली में पहुंचे लोग. ————————– कांग्रेस ने तिलैया में की संविधान बचाओ रैली व कार्यक्रम, प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मंत्री पहुंची मंत्री दीपिका ने केंद्र की भाजपा सरकार पर साधा निशाना, झारखंड की उपेक्षा का लगाया आरोप वरीय संवाददाता, कोडरमा कांग्रेस ने गुरुवार को शहर के शिव वाटिका में संविधान बचाओ रैली व कार्यक्रम का आयोजन किया़ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष सह कोडरमा संविधान बचाओ अभियान के पर्यवेक्षक राजीव रंजन प्रसाद मौजूद थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने की़ कार्यक्रम की शुरुआत संविधान रचियता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया़ इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि जिस तरह केंद्र की भाजपा सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है, वह चिंता का विषय है. संविधान से सभी लोगों को उनके अधिकार मिले हैं. इस देश के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना बलिदान दिया है. देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के द्वारा देश हित में कई तरह के निर्णय लिए गए, पर वर्तमान मोदी सरकार संविधान को ही बदलने में लगी है़ ऐसी सरकार का विरोध लगातार करना होगा़ वहीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तमाम जांच एजेंसी को अपना कठपुतली बनकर विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है. एक वर्ष पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे षड्यंत्र में फंसाकर जेल भेजने का काम किया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्तक्षेप व सरकार के फैसले से देश के लोगों को ठगा हुआ महसूस हो रहा है.दीपिका ने कहा कि मोदी सरकार ने दो साल तक झारखंड को पीएम आवास नहीं दिया़ ऐसे में राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की़ चुनाव से पहले पीएम आवास डर से दिया गया़ राज्य का करोड़ों रुपये केंद्र पर बकाया है़ इसके लिए हम लोग केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं. कोडरमा में पार्टी का सांसद-विधायक भले ही नहीं है, पर इससे खुद को कमजोर न समझें. राज्य सरकार आपके हित का ध्यान रखेगी़ जनता से जुड़े मुद्दों पर काम होगा. शहजादा अनवर व राजीव रंजन ने कहा कि संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम पूरे देश में सांसद राहुल गांधी के आह्वान पर चल रहा है. हर जगह लोगों का आक्रोश केंद्र पर दिख रहा है. कार्यक्रम को प्रदेश अनुसूचित जाति सेल के अध्यक्ष केदार पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, प्रदेश नेता शांतनु मिश्रा, पूनम कुमारी, डॉ. प्रकाश, संतोष दे, डॉ. इमाम अली, राम लखन पासवान, लीलावती मेहता, चंद्रभूषण साव, फैयाज अब्बू केसर आदि ने संबोधित किया़ संचालन प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू एवं मुखिया रिंकू सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश किसान सेल के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने किया. मौके पर प्रदीप सिंह, सरवन सिंह, मिसबाहुद्दीन, प्रभात राम, अनिल राम, विजय सिंह, दशरथ पासवान, राजू सिंह, नागेश्वर राम, सईद नसीम, चांद आलम, बेबी सिन्हा, अनिल यादव, अनिल रविदास, पप्पू रविदास, मो. नवाब आलम, शंकर यादव, मुकेश, अर्चना सिंह, उपेंद्र सिंह, उमेश साहू, मोहम्मद ग़ालिब मंसूरी, सोनू वारसी, अनिल पासवान, अजय पासवान, दिलीप पासवान आदि मौजूद थे़ ढिबरा के मुद्दे पर बोली दीपिका, केंद्र की नजर खनिज संपदाओं पर कार्यक्रम के दौरान मंत्री दीपिका पांडेय ने कोडरमा के ढिबरा मुद्दे को लेकर भी बात रखी़ उन्होंने कहा कि ढिबरा संविधान के अधिकारों का हिस्सा है. यह पहले माइनर मिनरल के रूप में सूचित था, पर केंद्र सरकार की नजर झारखंड के खनिज संपदाओं पर है. केंद्र झारखंड के संसाधनों को छिनने पर आमदा है. हमारा एक लाख 40 हजार करोड़ बकाया है इसे देने के बजाय केंद्र राज्य को कैसे लूटा जाए इस पर नजर रखे हुए है. पिछले दिनों सरकार ने कॉपरेटिव बना ढिबरा से मजदूरों को जोड़ने का प्रयास किया पर यह केंद्र को अच्छा नहीं लगा. केंद्र सरकार ने माइका ढिबरा को मेजर की सूची में डाल दिया. इस घोषणा को विलपित किया जाना चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस इसकी लड़ाई लड़ेगी. जमीन व संसाधन पर पहला हक कोडरमा का होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई

आवारा कुत्तों पर कार्रवाई कितनी उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub