जांच के दिये गये आदेश
हावड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर शाखा अंतर्गत बागनान स्टेशन के पास रविवार की रात को रेलवे पटरी के करीब एक सीमेंट का स्लैब देखा गया. इसी समय वहां से गुजर रही लोकल ट्रेन के गार्ड की नजर उस स्लैब पर पड़ी. उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मैनेजर को दी. खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तुरंत उस स्लैब को वहां से हटा दिया. इस घटना की वजह से ट्रेन की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा, लेकिन स्लैब रेलवे पटरी के पास कैसे आ गया, यह रेलवे के लिए चिंता का विषय बन गया है. दपूरे ने इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों बाउड़िया स्टेशन के पास रात को डाउन शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गयी थी, जिसमें दो यात्री घायल हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है