15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी पब्लिक स्कूल में क्षमता संवर्धन कार्यशाला

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा-2023 पर आधारित क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ), पटना क्षेत्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा-2023 पर आधारित क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को एनसीएफ 2023 के मूल सिद्धांतों, शैक्षणिक दृष्टिकोण तथा नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं से अवगत कराना था. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सह स्थल निदेशक कृष्ण कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया. प्राचार्य श्री सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्रमुख संसाधक डॉ रंधीर कुमार मिश्रा (माउंट एगमोंट स्कूल), प्रवीण कुमार (सेक्रेड हार्ट स्कूल) का अभिनंदन किया. कार्यक्रम में सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक तथा वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह भी उपस्थित थे. प्राचार्य श्री सिंह ने एनसीएफ 2023 में निहित बाल-केंद्रित, अनुभवात्मक, लचीले और क्षमता-आधारित शिक्षण दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए शिक्षकों को विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और वास्तविक जीवन से जुड़ी समझ विकसित करने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण में कुल 57 शिक्षकों ने भाग लिया. संचालन सोनल केसरी ने किया. कार्यशाला के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार का विशेष योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक कुमार सतीश सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel