जयनगर. केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही वित्तीय समावेशन योजना के तहत सोमवार को कंद्रपडीह पंचायत भवन में एसबीआइ बांझेडीह शाखा की ओर से जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया है. शाखा प्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अग्रणी प्रबंधक विमलकांत झा समेत पंचायत के मुखिया, सचिव व सभी बीसी भाग लेंगे. उन्होंने लोगों से शिविर में शामिल होने की अपील की. यहां जन-धन योजना का खाता खोला जायेगा. पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में नामांकन किया जायेगा. बंद पड़े खातों को केवाइसी कर चालू किया जायेगा. वहीं साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

