11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत विभिन्न राज्यों के कैडेट्स ने दी प्रस्तुति

45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार (सेना मेडल) के नेतृत्व में सैनिक स्कूल तिलैया में एक भारत श्रेष्ठ भारत-1/25 राष्ट्रीय शिविर जारी है

15कोडपी54 कार्यक्रम की प्रस्तुति देते कैडेट. कोडरमा. 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार (सेना मेडल) के नेतृत्व में सैनिक स्कूल तिलैया में एक भारत श्रेष्ठ भारत-1/25 राष्ट्रीय शिविर जारी है. शिविर के दसवें दिन, देश के विभिन्न राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड से आए कुल 601 एनसीसी कैडेट्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. शिविर के मुख्य आकर्षण में नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम रहा, जिसमें विभिन्न राज्यों के कैडेट्स ने अपने-अपने राज्य की संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज, प्रसिद्ध स्थल और इतिहास को रोचक प्रेजेंटेशन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से साझा किया. इस दौरान, ग्रुप डांस, सोलो डांस, ग्रुप सॉन्ग जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं. शिविर को सफल बनाने में लेफ्टिनेंट संतोष कुमार के अलावा कल्चरल कोऑर्डिनेटर सेकंड ऑफिसर अभिजीत आनंद, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर शिवानी शर्मा, प्रियंका कुमारी, लेफ्टिनेंट एलिस मिंज, थर्ड ऑफिसर नवीन चौधरी, और अन्य राज्यों से आये कुल नौ एनसीसी ऑफिसर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वहीं सूबेदार मेजर अरविंद कुमार के नेतृत्व में समस्त गतिविधियों का नियमानुसार क्रियान्वयन किया जा रहा है. मौके पर जेसीओ बलविंदर सिंह, सूबेदार जतरू तिर्की, एएन ठाकुर, चंपा मुरमुर, घसीटाराम, रविंद्र हेंब्रम, चंद्रहास, हवलदार एके मिश्रा, रितेश कुमार, जगन तोपो, दीपक महतो तथा प्रधान सहायक राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel