कोडरमा. भाजपा ने शनिवार को सांसद कार्यालय में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता झुमरीतिलैया मंडल अध्यक्ष सुधीर सेठ ने की, संचालन महामंत्री संजय शर्मा ने किया. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि अटलजी का संपूर्ण जीवन देश की सेवा और राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा. कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने अटलजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किये. मौके पर जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण, महादेव दास, बैजनाथ यादव, विनोद सिन्हा चंद्रशेखर जोशी, इंद्रदेव वर्णवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

