26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मां मथुरासिनी के मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन

माहुरी समाज की कुल देवी सिद्धिदात्री मां मथुरासिनी के मंदिर निर्माण को लेकर श्री गुरु प्रसाद आश्रम बड़ा पोस्ट ऑफिस के सामने भूमि पूजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोडरमा. माहुरी समाज की कुल देवी सिद्धिदात्री मां मथुरासिनी के मंदिर निर्माण को लेकर श्री गुरु प्रसाद आश्रम बड़ा पोस्ट ऑफिस के सामने भूमि पूजन किया गया. यजमान के रूप में प्रदीप कुमार भदानी व गोपाल भदानी ने पूजन किया. पांच ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ़. मुख्य ब्राह्मण के रूप में जहानाबाद से चलकर आये पंडित अशोक प्रसाद ने अपने सानिध्य में पूजन प्रारंभ करवाया़ पूजा के बाद आरती एवं हवन का कार्यक्रम हुआ़ साथ ही प्रांगण में पहले से स्थापित शिव जी व दुर्गा माता की पूजा भी पूरे विधि विधान से की गयी. इसके बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया़ मौके पर मां मथुरासिनी मंदिर निर्माण को लेकर मंदिर निर्माण कमेटी का गठन भी किया गया़ इसके तहत संरक्षक सुनील कुमार ब्रह्पुरिया को बनाया गया़ सुनील ने बताया कि भूमि पूजन के बाद जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, उन्होंने बताया कि ईश्वर की इच्छा और सभी स्वजातियों के सहयोग से एक वर्ष में मंदिर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है मंदिर निर्माण के लिए समाज के सभी सदस्यों का सहयोग समय-समय पर लिया जायेगा़ वहीं सुनील भदानी ने बताया कि विगत कई वर्षों से सभी की इच्छा था कि मंदिर निर्माण हो वह सपना अब सकार हो रहा है़ कार्यक्रम में अजीत भदानी ,आलोक भदानी,अधिवक्ता जयप्रकाश नारायण सेठ,अविनाश सेठ, डॉ. सागरमनी सेठ, सुधीर कुमार ब्रह्पुरिया, अमरेंद्र प्रसाद,अधिवक्ता सुधा कुमारी, सुनीता सेठ, रागनी बड़गवे, नेहा भदानी, स्वाति लोहानी, ममता बड़गवे, रजत बडगवे ,आशुतोष भदानी, मनीष कपसीमे, नरेश गुप्ता, विद्यासागर, सुजीत लोहानी, राजन भदानी, अमित भदानी, रवि कपसीमे, दिलीप अठघरा, नितेश चीकू सेठ, नवीन आर्या, उदय बड़गवे, नरेश गुप्ता, गौतम वैश्यकीयार, संदीप लोहानी, पप्पू भदानी, बबलू ब्रह्पुरिया, रूपेश लोहानी, सोनू पहाड़ी, राहुल कपसीमे, निक्की बरबीघइया व अन्य मौजूद थे़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel