झुमरीतिलैया. बाबा निवास शिव वाटिका में कांवरिया सेवा शिविर में भक्तों की सेवा जारी है. उनके बीच नि:शुल्क चाय-पानी, रात्रि विश्राम, भोजन और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी है. बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय कलाकारों ने चक्रधरपुर से आये सैकड़ों कांवरियों को खूब झुमाया. कार्यक्रम की शुरुआत सत्यनारायण पांडेय ने पूजा-अर्चना से की. यजमान शिव वाटिका के संचालक सुजीत लोहानी मौजूद थे. भजन संध्या की शुरुआत राजा चौरसिया ने गणेश वंदना से की. इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन गाये. सत्येंद्र सिन्हा ने शिवनाथ तेरी महिमा जब तीन लोक गये..आराधना सिंह ने भोला मना लुंगी..राकेश कपसिमे ने चली कांवरिया की टोली..समेत विनोद चौरसिया आदि ने भक्ति गीत प्रस्तुत किये. संचालक सुजीत लोहानी ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से अनवरत पूरे सावन माह में कांवरियों के लिए सेवा की जा रही है. मौके पर अजय कुमार, पप्पू भदानी, रितेश लोहानी, पवन सिंह, रोहित कुमार, रोशन कुमार, रिकेश कुमार रिंकू, वेदप्रकाश कुमार, सपन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

