22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री राणी सती मंदिर में भक्ति के साथ भजन व नृत्य का समावेश

श्री राणी सती मंदिर में चार दिवसीय भादी महोत्सव का समापन रविवार को महाआरती के साथ हुआ.

झुमरीतिलैया. श्री राणी सती मंदिर में चार दिवसीय भादी महोत्सव का समापन रविवार को महाआरती के साथ हुआ. महाआरती विजय उपाध्यक्ष ने संपन्न करायी. कार्यक्रम में राजस्थान के त्रिदेव श्रीराणी सती दादी जी, खाटू नरेश एवं सालासर वीर हनुमान के भजन गाये गये. वहीं मंगल पाठ का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने गणेश उत्सव, जन्माष्टमी सहित तीज त्योहार की झलक की प्रस्तुति की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद रेलमंडल के पूर्व डीआरएम एवं रेलवे बोर्ड से सेवानिवृत अधिकारी केके अग्रवाल उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं से आपसी सांमजस्य बनता है. मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप के रूप में पूजा अर्चना तथा भादी महोत्सव का पर्व संदेश देता है कि बेटा भाग्य है तो बेटियां सौभाग्य है. कार्यक्रम में मारवाडी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की ओर से तंबोला एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता हुई. कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता मेें 20 महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसमें प्रथम रानी कालरा एवं द्वितीय रेखा मोदी रही. भक्ति धार्मिक तांबोला में 120 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रथम प्रीति गुटगुटिया, द्वितीय सारिका केडिया, तृतीय अनिता चौधरी व पूनम टिबेडवाल, रश्मि लडढा को पुरस्कृत किया गया. संचालन श्रेया केडिया व सारिका लडढा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान सामान्य धार्मिक प्रश्न में विजेताओं को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रेरणा शाखा की अनु संघई, नीतू चौधरी, कृतिका मोदी, पिंकी खेतान, सुमन सर्राफ मीना हिसारिया, रजनी अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, रश्मि गुटगुटिया, श्वेता गुटगुटिया, स्नेह अग्रवाल के अलावे मीरा खाटूवाला, अंजुला खाटूवाला, अनूप खाटूवाला, रंजीत चौधरी, मंटू मुख्ता, संजय खेमानी, सुनील लोहिया, अरविंद चौधरी, संतोष लडढा आदि मौजूद थे. बच्चों ने बिखेरी सतरंगी छठा: मंदिर परिसर में बच्चों के लिए कई कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई, जिसे जीलीयस डांस क्लास के बच्चों ने प्रस्तुत किया. मौके पर शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर की शीतल कुमारी व जया गुप्ता कृष्ण राधा ने झांकी की प्रस्तुति दी. रिदम डांस के प्रनमियाख् रिशिका ने नृत्य प्रस्तुत किये. ग्रुप डांस में आदया, काबया, सीधी कैशव तथा सत्यम कुमार ने जोरदार प्रस्तुति की. स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल असनाबाद की सपना, लक्ष्मी अंजली, सोनम, सोनी, निक्की प्रिया, रानी, खुशबू, गीता ने नृत्य किये. महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर समिति की ओर से 45 झारखंड बटालियन, सेकेड हार्ट स्कूल, मोहन आधारशिला, श्री दिंगबर जैन समाज, श्याम मित्र मंडल ,मारवाडी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा मां की लाडली ग्रुप को बधाई दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel