कोडरमा. डीडीसी रवि जैन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अबुआ आवास योजना 2023-24 व 2024-25, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2016-22 एवं 2024-25, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आवास योजना तथा जनमन आवास योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी ने अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पंचायतवार प्रतिवेदन में 60 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद प्लिंथ, लिंटल एवं पूर्ण आवास निर्माण कार्य लंबित पाए जाने पर संबंधित लाभुकों की पहचान कर उन्हें नोटिस निर्गत करने तथा कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं जनमन आवास योजना के अंतर्गत विंडोशील, लिंटल, जियो टैगिंग तथा किश्त भुगतान जैसे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने की बात कही. डीडीसी ने आंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए प्रखंड समन्वयकों एवं पंचायत सचिवों को लाभुक स्तर पर निरीक्षण कर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है