प्रतिनिधि मरकच्चो. बीडीओ हुलास महतो ने बुधवार को प्रखंड के जामू पंचायत के विभिन्न गांवों में आवास योजना के तहत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों को जल्द से जल्द योजना पूर्ण करने को कहा. आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मिल चुकी है और उन लाभुकों द्वारा अभी तक आवास का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, वैसे लाभुकों को जल्द से जल्द आवास का कार्य शुरू करने के लिए प्रेरित किया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीडीओ ने पंचायत भवन जामू का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत भवन की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही तथा पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को कई आवश्यक निर्देश दिये. बीडीओ ने हरलाडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी गये, जहां पोषण वाटिका के स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा की पोषण वाटिका के लिए पर्याप्त स्थल है, वहां लगे आम, अमरुद आदि के पौधे के अलावे सीजनेबल सब्जियां भी लगाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरलाडीह का भी निरीक्षण किया, जहां विद्यालय में मात्र नौ बच्चे ही उपस्थित पाये गये. बीडीओ ने बताया कि इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक से पूछे जाने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. मौके पर बीपीओ रवि शंकर, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

