मरकच्चो. ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस पर चोपनाडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व जगदीशपुर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण गुरुवार को बीडीओ हुलास महतो ने किया. निरीक्षण में केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. इस पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरण, एमसीपी कार्ड, शौचालय, टीएचआर की जांच की. संस्थागत प्रसव की अनिवार्यता पर जोर दिया. गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लाभ की जानकारी दी गयी. साथ ही लिंगानुपात से संबंधित जागरूकता बढ़ाने और इसे संतुलित रखने के सलाह दिये. बीडीओ ने लाभुकों से बात कर समस्याओं की जानकारी ली. वहीं कर्मियों को मेनू के अनुसार बच्चों को पोषाहार वितरण करने को कहा. वहीं बरसात में आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई का निर्देश दिया. उन्होंने ग्राम बांसडीह में बन रहे आवास का भी निरीक्षण किया. मौके पर सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, पंचायत सचिव अजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

