झुमरीतिलैया़ आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल प्रांगण में नवनिर्मित राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक हजारीबाग सह झारखंड पुलिस अकादमी के डायरेक्टर शैलेंद्र सिन्हा ने किया़ मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी़ उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया़ वहीं जमशेदपुर के झारखंड बास्केटबॉल तकनीकी कमेटी के अध्यक्ष आरिफ आफताब ने कहा कि कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के छात्रों में जो प्रतिभा उन्होंने देखी है निश्चित रूप से आनेवाले समय में स्कूल का नाम झारखंड के मानचित्र पर नजर आयेगा़ उन्होंने स्कूल के छात्र सुमित कुमार सिंह के बारे में कहा कि इस छात्र में नेशनल लेवल पर बास्केटबॉल खेलने की प्रतिभा है और वे इसे निखारने में हर संभव प्रयास करेंगे़ स्कूल के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कोडरमा जिले में बास्केटबॉल का शीघ्र ही संगठन बनाया जायेगा़ इस संबंध में झारखंड बास्केटबॉल के सचिव तथा इंटरनेशनल कोच जेपी सिंह से भी बातचीत हुई है़ उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला में अगर बास्केटबॉल संगठन का गठन होता है तो निश्चित रूप से इस जिले के मेधावी छात्र इससे लाभांवित होंगे. उद्घाटन समारोह में स्कूल के चेयरमैन सह रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर राजीव रंजन सिंह सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है