12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौंडिण्निया स्कूल में बास्केटबॉल कोर्ट का हुआ उद्घाटन

आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल प्रांगण में नवनिर्मित राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक हजारीबाग सह झारखंड पुलिस अकादमी के डायरेक्टर शैलेंद्र सिन्हा ने किया़

झुमरीतिलैया़ आश्रम रोड स्थित कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल प्रांगण में नवनिर्मित राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक हजारीबाग सह झारखंड पुलिस अकादमी के डायरेक्टर शैलेंद्र सिन्हा ने किया़ मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी़ उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया़ वहीं जमशेदपुर के झारखंड बास्केटबॉल तकनीकी कमेटी के अध्यक्ष आरिफ आफताब ने कहा कि कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के छात्रों में जो प्रतिभा उन्होंने देखी है निश्चित रूप से आनेवाले समय में स्कूल का नाम झारखंड के मानचित्र पर नजर आयेगा़ उन्होंने स्कूल के छात्र सुमित कुमार सिंह के बारे में कहा कि इस छात्र में नेशनल लेवल पर बास्केटबॉल खेलने की प्रतिभा है और वे इसे निखारने में हर संभव प्रयास करेंगे़ स्कूल के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कोडरमा जिले में बास्केटबॉल का शीघ्र ही संगठन बनाया जायेगा़ इस संबंध में झारखंड बास्केटबॉल के सचिव तथा इंटरनेशनल कोच जेपी सिंह से भी बातचीत हुई है़ उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला में अगर बास्केटबॉल संगठन का गठन होता है तो निश्चित रूप से इस जिले के मेधावी छात्र इससे लाभांवित होंगे. उद्घाटन समारोह में स्कूल के चेयरमैन सह रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर राजीव रंजन सिंह सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel