जयनगर. बैंक ऑफ इंडिया जयनगर शाखा की ओर से 13 अगस्त को सतडीहा व योगिया टिल्हा पंचायत सचिवालय में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया है. शाखा प्रबंधक अनूप कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अग्रणी प्रबंधक विमलकांत झा, ऋण मुख्य अधिकारी हजारीबाग अंचल राकेश आजाद भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं व बैंकिंग सेवा की लोगों को जानकारी दी जायेगी. साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना के साथ साथ साइबर ठगी से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

