झुमरीतिलैया. श्री कोडरमा गोशाला समिति की कार्यकारिणी बैठक मंगलवार शाम बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में हुई. अध्यक्षता प्रदीप कुमार केडिया ने की. इस दौरान कोषाध्यक्ष अविनाश ने नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. गोशाला में गायों के रख-रखाव, कर्मचारियों के कार्यों व पदाधिकारियों के योगदान की सराहना की गयी. इस दौरान गोशाला के विकास में योगदान देने वाले दानदाताओं को सम्मानित किया गया. इसमें पप्पू सोनी, वीरेंद्र यादव (बीरू फर्नीचर), अवतार सिंह (खालसा होटल) व मनोज साव के नाम शामिल हैं. दूध वितरण में योगदान वाले राम अवतार अग्रवाल, मीडिया कार्य सह सदस्य के तौर पर ओम प्रकाश और रितेश लोहानी, झोली यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अमित खेतान, पीयूष जैन व अंकित खेतान को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंघानिया, सुरेश जैन, कैलाश चौधरी, ओम प्रकाश खेतान, अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, विनोद बजाज, सुशील छाबड़ा, पवन चौधरी, सज्जन शमी, उमाशंकर जगनानी, मनोज केडिया, मनीष पेड़ीवाल, अरुण मोदी, सुषमा सुमन, अवतार सिंह, संदीप केडिया, अंकित खेतान, पियूष जैन, हरीश वर्णवाल, प्रदीप सुमन, राम रतन महर्षि, महेश दारूका, अरुण बौद्ध, अनंत चंद्र व सौरभ मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है