18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैनिक स्कूल तिलैया में एथलीट प्रतिस्पर्धा का समापन

सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे पांच दिवसीय अंतर सदनीय वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा का सोमवार को समापन हुआ.

कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे पांच दिवसीय अंतर सदनीय वार्षिक एथलीट प्रतिस्पर्धा का सोमवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता में 12 हाउस की टीमों के सैन्य छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्राचार्य कर्नल एस मोहन राव आर को परेड की सलामी दी गयी. इस दौरान पुरस्कार वितरण करते हुए प्राचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन व पराक्रम सराहनीय है. सैन्य छात्रों के विविध वर्ग में मुख्यत: कुमारी खुशबू राज, मंजु हांसदा, आयुषी लकडा, विद्या सिन्हा, भूमि, समीक्षा मिंज, संध्या कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया. बालक-बालिकाओं के वरिष्ठ, कनिष्ठ वर्ग की 100 मीटर, 400 मीटर, 500 मीटर, 800 मीटर रेस में नालंदा हाउस ने मेडल अपने नाम किया. बालिका वर्ग में भी सैन्य छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतिस्पर्धा में प्रथम नालंदा हाउस, द्वितीय मिथिला हाउस तथा तृतीय स्थान मगध हाउस ने प्राप्त किया. मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर उप प्राचार्य ले कर्नल लालनुन सियामा, प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत बिरादर, मनोजरंन पाठक आदि मौजूद थे. संचालन वरिष्ठ अध्यापक मनोरंजन पाठक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel