13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाराज सहियाओं ने मैनेजर को कार्यालय में किया बंद

प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा अंतर्गत कार्यरत सहियाओं ने बुधवार को बीएएम सुशांति लकड़ा के कार्यालय में ताला जड़ दिया.

झुमरीतिलैया. वर्ष 2020 से लेकर अब तक जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) और फैमिली प्लानिंग प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा अंतर्गत कार्यरत सहियाओं ने बुधवार को बीएएम सुशांति लकड़ा के कार्यालय में ताला जड़ दिया. इस दौरान बीएएम कमरे के अंदर करीब दो घंटे तक बंद रहीं. कार्यालय में सहियाओं के द्वारा बीएएम को बंद कर प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ आरपी शर्मा मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सहियाओं को समझाने का प्रयास किया. हालांकि, शुरुआत में सहिया प्रोत्साहन राशि का भुगतान तत्काल करने की मांग पर अड़ी रही. बाद में पदाधिकारी ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया. इसके बाद सहिया शांत हुईं और कार्यालय का ताला खोला जा सका. कार्यालय में ताला बंद कर प्रदर्शन कर रही सहियाओं ने बताया कि उन्होंने कई बार भुगतान को लेकर केंद्र में गुहार लगायी, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला. भुगतान की जिम्मेवारी बीएएम सुशांति लकड़ा की है, पर वह मामले को लटका कर रख रही है. वर्ष 2024 में उच्च पदाधिकारी के द्वारा भुगतान का आदेश मिलने के बाद भी इसे लटका कर रखा गया है. सहियाओं ने बताया कि उन्हें बार-बार कल या परसों भुगतान होगा कहकर टाल दिया जा रहा है. ऐसे में बुधवार की सुबह कार्यालय खुलते ही जैसे बीएएम पहुंची उन्हें अंदर कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान सुबह से 12 बजे तक बीएएम को बंद रखा गया. बाद में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ आरपी शर्मा ने सहिया दीदियों को आश्वासन दिया कि गुरुवार को सभी का बकाया भुगतान कर दिया जायेगा. इसके बाद सहियाएं शांत हुईं. प्रदर्शन करने वाली सहियाओं में रिंकी देवी, कुमारी मंजू यादव, मधुबाला कुमारी, अनीता कुमारी, रानी देवी, शीला देवी, सीमा कुमारी, रेखा देवी, पूनम सिन्हा, संजू देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, विनीता पांडेय, कुसुम देवी, संगीता देवी, संगीता विश्वास, नीरा देवी, संतोषी देवी सहित कई अन्य सहिया दीदी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel