15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री शक्तिपीठ में सक्रिय कार्यकर्ता किये गये सम्मानित

शहर के गायत्री शक्तिपीठ में जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह हुआ.

झुमरीतिलैया. शहर के गायत्री शक्तिपीठ में जिले के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य गायत्री परिवार की ओर से चलाये जा रहे सात सूत्री आंदोलन को तीव्र करना तथा परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखंडदीप के 100 वर्ष पूरे होने पर होनेवाले शताब्दी समारोह की तैयारी करना था. समारोह का शुभारंभ परिव्राजक नकुल देव शास्त्री व लक्ष्मण प्रसाद ने गुरु वंदना और प्रज्ञा गीत प्रस्तुत कर किया. नकुल देव ने कहा कि युग परिवर्तन होकर रहेगा. इसे कोई टाल नहीं सकता. परिवर्तन का चक्र चल पड़ा है. कार्यक्रम में उपजोन हजारीबाग के समन्वयक लखन प्रजापति ने जानकारी दी कि शांतिकुंज से निकली ज्योति कलश रथयात्रा आगामी नौ सितंबर को जिले में पहुंचेगी. यह रथयात्रा हर प्रखंड व पंचायत से भव्य स्वागत के साथ गुजरेगी. अखंड ज्योति को अब प्रचंड ज्योति के रूप में प्रतिष्ठित करना है. जिला समन्वयक राजेंद्र साव ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सात सूत्री आंदोलन को और गति देने का आह्वान किया. कहा कि समय दान और अंश दान को नियमित रूप से अपनाकर ही हम युग परिवर्तन को सफल बना सकते हैं. समारोह में जिले के प्रखंड समन्वयकों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. सभी ने ज्योति कलश रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी ईश्वर साव, नीलम शाहबादी, सारिका भदानी, बिशुन साव, भीष्म साव, राजेश कुमार, मृत्युंजय भास्कर, संतोष वर्णवाल, प्रेम कुमार, राजदीप प्रसाद, सुभाष कुमार गुप्ता, सुनीता भगत, वीणा वर्णवाल, महावीर पंडित, विकास मोदी सहित सैकड़ों परिजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel