8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने को लेकर कार्रवाई

सात दुकानों से 2600 रुपये जुर्माना वसूला.

: सात दुकानों से 2600 रुपये जुर्माना वसूला. कोडरमा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग, बिक्री एवं भंडारण के विरुद्ध शुक्रवार को जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दुकानों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक, प्लास्टिक के ग्लास, थर्माकोल की थाली, प्लेट एवं ग्लास को जब्त किया. इन दुकानदारों को चेतावनी दी गयी. इस दौरान टीम ने सात दुकानों से 2600 रुपये जुर्माना वसूला. प्रशासक शंभु प्रसाद कुश्वाहा ने लोगों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते समय कपड़े या जूट की थैला साथ रखें तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करें. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र को सुव्यवस्थित बनाये रखने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाने को लेकर भी सख्त निर्देश दिये गये हैं. नगर पंचायत कोडरमा द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क तक सामान फैलाया गया है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है. इसके अलावा नालियों के ऊपर दुकान लगाये जाने के कारण आवागमन एवं नाली सफाई कार्य में भी परेशानी हो रही है. मौके पर नगर प्रबंधक राजेश प्रसाद, राजस्व निरीक्षक बसंत कुमार एवं प्रियंका कुमारी, सुपरवाइजर सुरेश राम व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel