झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-27 बजरंग नगर निवासी संदीप कुमार मोदी (पिता-स्व परमेश्वर मोदी) ने थाना में आवेदन देकर बबलू खटीक, शुभम खटीक व ऋषि खटीक पर गाली-गलौज, जानलेवा हमला करते हुए मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन में संदीप ने कहा है कि सोमवार की सुबह वह टोटो से सब्जी पहुंचाने बाजार समिति गये थे. इसी दौरान उपरोक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस क्रम में जेब से 2300 रुपये निकाल लिये. आरोपियों ने बाजार समिति कभी नहीं आने की धमकी दी. संदीप ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

