लावालौंग. पुलिस ने हत्या के मामले में फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त चना भुइयां कोची गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि उसके खिलाफ थाना कांड संख्या 27/24 के तहत हत्या का मामला दर्ज है. तब से वह फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई वाजिद अली, विधायक प्रसाद यादव व कई जवान शामिल थे. थाना दिवस का आयोजन गिद्धौर. थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन हुआ. जिसमें विभिन्न क्षेत्रो से लोग पहुंच कर अपनी समस्या रखी. आधा दर्जन जमीन से संबंधित मामले आये. थाना प्रभारी शिवा यादव व सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा मामले का निष्पादन किया. बाइक दुर्घटना में राजद नेता घायल मयूरहंड. राजद प्रदेश सचिव सह सिंदुआरी गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर बाइक दुर्घटना में घायल हो गये. उनके हाथ में गंभीर चोट लगी है. उनका प्राथमिक उपचार निजी अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार वे अपनी बाइक से मंझोली जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बुलेट ने टक्कर मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

