कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सह राष्ट्र के महान वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत सहित सभी सहायक प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ कलाम प्रत्येक भारतीय के लिए आदर्श हैं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पण के साथ राष्ट्र के विकास हेतु विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक योगदान दिया है युवा वर्ग को उनके पदचिन्हों पर चलकर अपना भविष्य का को उत्कृष्ट बना सकते हैं. महाविद्यालय के आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम न केवल महान वैज्ञानिक थे, बल्कि एक महान शिक्षक के साथ प्रसिद्ध लेखक भी थे. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ रविकांत तिवारी, डॉ पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ पवन कुमार, डॉ गौतम, डॉ पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सूचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार, ओंकार कुमार आदि मौजूद थे. संचालन कार्यक्रम समन्वयक अनिल दास व धन्यवाद ज्ञापन शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

