जयनगर. प्रखंड के ग्राम गडगी से कांवरिया का जत्था देवघर बाबाधाम के लिए रवाना हुआ. इससे पहले श्रद्धालुओं ने गांव के मंदिरों में पूजा-अर्चना की. बोलबम के नारों के साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना ल्ये. वहां से जल उठाकर सभी पैदल देवघर बाबाधाम जायेंगे और जलाभिषेक करेंगे. जत्था में रिंकू कसेरा, टिंकू कसेरा, नीरज मोदी, सनी मोदी, चंदन मोदी, सुनील राणा, साजन कुमार, निशांत कसेरा, शिवनाथ पंडित, नंदू पंडित, पूजा कुमारी, मिथुन कसेरा, शिवम कसेरा, पूजा देवी, शिवानी कुमारी, चंदन कसेरा, अमर पंडित, गोविंद साव, करण सिंह आदि शामिल थे. इधर, कटिया से भी जत्था रवाना हुआ. जत्था में प्रियंका देवी, सूरज मोदी, राहुल मोदी, बाबू राय, पिंटू राय, विनोद यादव, मुन्ना यादव, शिवेश यादव, रंजन कुमार, कृष्ण मिश्रा, निरंजन यादव, सूरज यादव, पीयूष यादव, श्रवण पासवान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है