24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

161 यात्रियों से 50,155 रुपये की जुर्माना राशि वसूली

धनबाद-पहाड़पुर रेलखंड पर विशेष टिकट जांच अभियान

: धनबाद-पहाड़पुर रेलखंड पर विशेष टिकट जांच अभियानझुमरीतिलैया. धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद-पहाड़पुर रेलखंड पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान नियम विरुद्ध रेल यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ा गया. 161 यात्रियों से कुल 50,155 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गयी. विशेष चेकिंग केवल ट्रेनों तक सीमित नहीं रही, बल्कि मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा विभिन्न स्टेशनों पर भी सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने यात्रियों से अपील की कि वे नियत श्रेणी का ही टिकट लेकर यात्रा करें और रेल नियमों का पालन करें.

घर में लगी आग, पांच लाख का नुकसान

जयनगर. थाना क्षेत्र के सतडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम लधबेधवा में शनिवार की दोपहर एक मकान में आग लग गयी, जिससे करीब पांच लाख रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार आग उस वक्त लगी जब घर में एक वृद्ध महिला थी, जबकि सुनीता देवी नामक महिला घर से बाहर गयी थी. वृद्ध महिला को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. सुनीता देवी ने बताया कि आग से जमीन के कागजात, नकद 50 हजार, राशन सहित अन्य सामग्री जल कर नष्ट हो गयी. आग से करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel