23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर में आरणी विजेता

झुमरीतिलैया: माहुरी महिला व बालिका समिति द्वारा द्वारा आयोजित पांच दिनी समर कैंप का समापन बुधवार को हुआ. मौके पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता को सीनियर और जूनियर दो भागों में बांटा गया था. जूनियर में आरणी भदानी को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार […]

झुमरीतिलैया: माहुरी महिला व बालिका समिति द्वारा द्वारा आयोजित पांच दिनी समर कैंप का समापन बुधवार को हुआ. मौके पर बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता को सीनियर और जूनियर दो भागों में बांटा गया था. जूनियर में आरणी भदानी को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि जल संरक्षण के लिए श्लोक बड़गवे को द्वितीय तथा नैंनसी कपसिमे और वर्णित कुमार को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला.
सीनियर वर्ग में सुकांक्षा कंधवे को पहला, आस्था बड़गवे को दूसरा व आकांक्षा तथा अर्पित को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला. मौके पर अधिवक्ता किरण कुमारी व नटराज कला केंद्र के निदेशक राजेश भदानी ने निर्णायक की भूमिका निभायी. मौके पर वार्ड पार्षद सविता देवी, रीता देवी व आशीष भदानी, राजेश भदानी, मंडल की केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनीता सेठ अतिथि के रूप में मौजूद थे.

अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. संचालन रितेश लोहानी ने किया. आयोजन को सफल बनाने में सुनीता सेठ, दीपाली भदानी, अंजना भदानी, वर्षा भदानी, अंजली अठघरा, अंकिता एकघरा, आयसा अठघरा, सृष्टि आर्या, साक्षी बरहपुरिया, पायल लोहानी, स्मृति बरहपुरिया, आकाश सेठ, विवेक गुप्ता, राहुल कपसीमे, शुभम कपसीमे का विशेष योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें