Advertisement
दुर्घटना में बच्चे की मौत, दो घायल
चंदवारा : थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार की सुबह चार बजे हुए सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी़ जबकि दो बच्चियां घायल हो गयी. हादसा तड़के सुबह होने के कारण वाहन को टक्कर मारने वाले गाड़ी का चालक गाड़ी के साथ भागने में सफल रहा.मृत बच्चे के […]
चंदवारा : थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार की सुबह चार बजे हुए सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी़ जबकि दो बच्चियां घायल हो गयी.
हादसा तड़के सुबह होने के कारण वाहन को टक्कर मारने वाले गाड़ी का चालक गाड़ी के साथ भागने में सफल रहा.मृत बच्चे के परिजन व अन्य शादी समारोह में शामिल होकर कोडरमा स्टेशन लौट रहे थे. यहां से उन्हें जयपुर राजस्थान जाना था. जानकारी के अनुसार करियातपुर बरही से कोडरमा स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे टाटा मैजिक (नंबर जेएच-02-एक्स-9207) पर करीब 12 लोग सवार थे. वाहन जब चंदवारा के मदनगुंडी के पास स्थित ओवरब्रिज पर पहुंची तो यहां एक अज्ञात वाहन ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया.
मौके पर ही टाटा मैजिक पर सवार 12 वर्षीय मोनू कुमार सिंह पिता सुधीर सिंह निवासी नरहर थाना नरहर जिला नवादा बिहार की मौत हो गयी़ जबकि गाड़ी पर सवार 14 वर्षीय प्रिया कुमारी, 13 वर्षीय नेहा कुमारी घायल हो गयी. अन्य को हल्की चोटें आयी. बताया जाता है कि नवादा बिहार के लोग सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने अपने मामा के घर करियातपुर बरही आये थे.
शादी संपन्न होने पर ये लोग करियातपुर से जयपुर जाने के लिए निकले थे. इन्हें कोडरमा स्टेशन से ट्रेन पकड़ना था. घटना की सूचना पर चंदवारा पुलिस सुबह में मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement