Advertisement
शादी करने आये मंदिर और पहुंच गये थाने
कोडरमा. एक लड़का व लड़की घर से भाग कर शादी करने गुरुवार को मंदिर पहुंचे, पर बाद में उन्हें थाना आना पड़ा. फिलहाल दोनों तिलैया थाना में हैं. पुलिस उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. आसनसोल की रहने वाली रितु कुमारी व डोमचांच के घरवरियावर निवासी मोनू कुमार शादी करने के लिए […]
कोडरमा. एक लड़का व लड़की घर से भाग कर शादी करने गुरुवार को मंदिर पहुंचे, पर बाद में उन्हें थाना आना पड़ा. फिलहाल दोनों तिलैया थाना में हैं. पुलिस उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. आसनसोल की रहने वाली रितु कुमारी व डोमचांच के घरवरियावर निवासी मोनू कुमार शादी करने के लिए गायत्री मंदिर झुमरीतिलैया पहुंचे थे.
उनके साथ परिजनों को नहीं देख पुलिस को सूचना दी गयी. जब पुलिस के पास मामला पहुंचा, तो पुलिस ने दोनों को बालिग देख शादी की अनुमति दे दी. हालांकि, जब यह पता चला की लड़की तीन बच्चों की मां है, तो शादी रोक दोनों को थाने में लाया गया. बताया जाता है कि मूल रूप से बेगूसराय बिहार की रहने वाली रितु आसनसोल पश्चिम बंगाल में अपने जीजा जी के यहां रहती थी. यहीं पर डोमचांच निवासी मोनू भी काम करता है.
दोनों में वहीं प्रेम हो गया. यह दोनों के परिवार को मंजूर नहीं था. ऐसे में तीन दिन पूर्व दोनों आसनसोल से फरार हो गये और पहले इलाहाबाद गये. इसके बाद में दोनों तिलैया आकर शादी करने गायत्री मंदिर पहुंचे. हालांकि, बाद में उन्हें थाने का चक्कर लगाना पड़ा. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement