Advertisement
एकजुटता के साथ प्रदर्शन जारी रहेगा
जयनगर : करियावां के विस्थापितों ने गांव के सटकीटांड़ में बुधवार को बैठक की. अध्यक्षता कालेश्वर सिंह व संचालन पोखराज राणा ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश का अनुपालन करने के बजाय जबरन एसपौंड निर्माण करने का प्रयास कर रही है, मगर ग्रामीण प्रबंधन के इस […]
जयनगर : करियावां के विस्थापितों ने गांव के सटकीटांड़ में बुधवार को बैठक की. अध्यक्षता कालेश्वर सिंह व संचालन पोखराज राणा ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश का अनुपालन करने के बजाय जबरन एसपौंड निर्माण करने का प्रयास कर रही है, मगर ग्रामीण प्रबंधन के इस प्रयास को सफल नहीं होने देंगे.
पूरी एकजुटता के साथ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने कहा कि डीवीसी पहले इस गांव को हटा कर कहीं और बसायें, फिर एसपौंड बनायें. विस्थापितों ने आरोप लगाया कि पहले तो डीवीसी ने टाउनशिप के नाम पर धोखे से जमीन का अधिग्रहण किया और अब उसी जमीन पर जबरन एसपौंड बनाने जा रही है, जो एक और धोखा है.
विस्थापितों ने कहा कि 17 मार्च को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उपायुक्त कोडरमा को जो जांच रिपोर्ट सौंपी गयी है और जिन बिंदुओं को दर्शाया गया है. प्रबंधन उसका अनुपालन नहीं कर रहा है.
ग्रामीणों ने इस मामले में प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर रूप नारायण शर्मा, मुफ्ती अंसारी, बिहारी यादव, सिकंद्र यादव, पंसस कपिल बढ़ई, विक्की राणा, अवधेश राणा, बैजनाथ राणा, वासुदेव यादव, बालेश्वर राणा, धानेश्वर यादव, बालेश्वर सिंह, अभय सिंह, मुरली सिंह, प्रमीला देवी, कैलशवा देवी, इंदू देवी, बिंदु देवी, बलराम राणा, केदार राणा, खलील अंसारी, सावित्री देवी, बालमती देवी, कुसुम देवी, रहिना खातून, जरिना खातून, सकिना खातून, मिथिलेश, सैरूना खातून, उमा देवी, हेमंती देवी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement