Advertisement
नशे की हालत में तिलैया में मिली पटना की लड़की
झुमरीतिलैया : पटना के कदमकुआं क्षेत्र की रहनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की रविवार को नशे की हालत में तिलैया में मिली. लड़की की पहचान फिजा (पिता- मो नौशाद के रूप में हई है. वह एनआइटी पटना की छात्रा है. नशे की हालत में अकेली लड़की को देख पूर्व पार्षद प्रमोद कुमार उर्फ विनोद दिवाना ने […]
झुमरीतिलैया : पटना के कदमकुआं क्षेत्र की रहनेवाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की रविवार को नशे की हालत में तिलैया में मिली. लड़की की पहचान फिजा (पिता- मो नौशाद के रूप में हई है. वह एनआइटी पटना की छात्रा है. नशे की हालत में अकेली लड़की को देख पूर्व पार्षद प्रमोद कुमार उर्फ विनोद दिवाना ने तिलैया पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने नशे की हालत में ही उससे कुछ जानकारी जुटायी और लड़की के परिजनों को सूचित किया. परिजन लड़की को लेने कोडरमा के लिए रवाना हो गये हैं.
जानकारी के अनुसार शाम में पूर्व पार्षद विनोद दिवाना ने अकेली लड़की को बारिश के बीच पानी टंकी रोड स्थित श्मशान घाट के पास देखा, तो उन्होंने उसे वहां से ले जाकर बगल में ही स्थित एक रिश्तेदार के घर में रखा और पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में लड़की ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह शनिवार को पटना से रांची के लिए पटना-रांची एक्सप्रेस से रवाना हुई थी. उसके साथ फुफेरा भाई वसीम भी था.
कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर वह खाने का सामान लेने के लिए उतरी, इस दौरान अचानक ट्रेन खुल गयी और वह स्टेशन पर ही छूट गई. ऐसे में उसने स्टेशन के बगल में ही एक होटल में कमरा लेने गयी, तो होटल संचालक ने आइकार्ड की मांग की. आइकार्ड नहीं होने पर अनुरोध किया तो होटल संचालक ने 600 रुपये में रात भर के लिए कमरा दिया.
सुबह में कमरा छोड़ने के बाद वह बगल में एक दुकान में जाकर मेंगो जूस पिया. जूस पीते ही उसे चक्कर आने लगा और इसके बाद उसे कुछ पता नहीं चला. लड़की से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को मोबाइल पर सूचित किया. हालांकि, लड़की के पूरी तरह होश में नहीं रहने के कारण होटल व मैंगो जूस दुकान आदि की विस्तृत जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी है. आशंका जतायी जा रही है कि लड़की को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement