24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम के आदर्शों पर चलें : शिक्षा मंत्री

झुमरीतिलैया : शहर के ह्रदय स्थल झंडा चौक पर बुधवार को महारामनवमी को लेकर विभिन्न रामनवमी अखाड़ों के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रामनवमी महा समिति के तत्वावधान में देर रात आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल हुई. अध्यक्षता रामनवमी महासमिति […]

झुमरीतिलैया : शहर के ह्रदय स्थल झंडा चौक पर बुधवार को महारामनवमी को लेकर विभिन्न रामनवमी अखाड़ों के खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रामनवमी महा समिति के तत्वावधान में देर रात आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल हुई. अध्यक्षता रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष राहुल सिंह व संचालन सत्यनारायण प्रसाद ने किया. मौके पर शिक्षा मंत्री ने लोगों से भगवान राम के आदर्शों को अपनाने को कहा. उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में घर-घर में रावण है. आप अपने ह्रदय परिवर्तन कर राम के आदर्शों पर चलें.
जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने राम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम ने अपनी मर्यादाओं का पालन करते हुए पुरुषों में उत्तम स्थान प्राप्त किया. आप भी अपने अंदर उनके आदर्शों को उतार कर अपने को उत्तम जीवन में ढालें. इस अवसर पर लाठी, तलवार, गदा, भाला, फीता फेंक, फरसा, मुगदल, नान चाकू, वाना समेत कई खेलों का आयोजन हुआ. लाठी में प्रथम स्थान तिलैया बस्ती के उमेश व आकाश, द्वितीय स्थान मोरियावा के राजू राणा और तृतीय स्थान विद्यापुरी के मदन व महेश को मिला. तलवार में प्रथम स्थान विद्यापुरी के अप्पू कुमार, द्वितीय स्थान बजरंग नगर के दुर्गा राम व मोरियावा के संजय राणा व राजू राणा को तृतीय स्थान मिला. गदा में प्रथम स्थान चमत्कारी बाबा समिति के बादल, द्वितीय स्थान अमीत सिंह व तीसरा स्थान बिहारी को मिला.
भाला में प्रथम स्थान मिंकू व अजय, दूसरा स्थान प्रकाश व चंद्रिका तुरी तथा तीसरा स्थान संतोष व रवि को मिला. फीता फेंक में एकमात्र खिलाडी टिंकू खटिक को सम्मानित किया गया. फरसा में प्रकाश व चंद्रिका तुरी को पहला स्थान, करण व संतोष को दूसरा स्थान व रिंकू व अजय राणा को तीसरा स्थान दिया गया. झांकी में असनाबाद को प्रथम, चमत्कारी बाबा समिति विद्यापुरी को द्वितीय व तिलैया बस्ती को तृतीय स्थान दिया गया.
देर रात कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक रजनीश सिंह, जगदीश सलूजा व राजीव साव मौजूद थे. मौके पर डाॅ नरेश पंडित, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, देव नारायण मोदी, विशाल सिंह उर्फ नीलू, चंद्रशेखर जोशी, बबलू सोनकर, राकेश कपसिमे, राकेश शर्मा, सन्नी, बबलू सिंह, सुजीत यादव, संतोष यादव, राजा यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. झंडा चौक पर आयोजितकार्यक्रम आधी रात से भी अधिक देर तक चलता रहा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखीं.
नहीं पहुंची सभी झांकियां, विभिन्न समितियों के लोगों ने बनाये रखी दूरी : झंडा चौक पर चल रहे रामनवमी खेल प्रतियोगिता में शहर की सभी समितियों के लोगों ने हिस्सा नहीं लिया. शहर के विभिन्न इलाकों से निकलने वाली झांकियां मुख्य कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंची. झंडा चौक पर कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले चमत्कारी बाबा मंदिर विद्यापुरी की झांकी पहुंची.
इसके अलावा असनाबाद, तिलैया बस्ती-2 से झांकी पहुंची, करमा की झांकी झंडा चौक के रास्ते से तो गुजरी, लेकिन चौक पर नहीं रुकी. तिलैया बस्ती हरिजन टोला से झांकी जब पहुंची, तो समिति के कुछ खिलाड़ियों ने अपना खेल प्रदर्शन तो किया, लेकिन पुरस्कार लेने से मना कर दिया. समिति के प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी खेल में हिस्सा तो लिए हैं, लेकिन मुझे पुरस्कार की चाहत नहीं है. इधर, इंदरवा बस्ती, तिलैया बस्ती-1, बेलाटांड़, नवादा बस्ती, पानी टंकी रोड, असना इंदरवा, मडुआटांड़ की समितियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया और न ही इन जगहों की झांकियां झंडा चौक पहुंची. जबकि हर वर्ष सभी जगहों की झांकियों का मिलान झंडा चौक पर होता था. इस बार इन जगहों की झांकियां व जुलूस अपने ही इलाके में घूम कर वापस हो गयी. देर रात झांकियां नहीं पहुंचने पर इंतजार कर रहे आम लोग निराश भी हुए.
यह पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना रहा. ज्ञात हो कि इस बार रामनवमी महासमिति के दो गुटों की आपसी लड़ाई से इस तरह का वाकया हुआ. पहले अलग-अलग अध्यक्ष बनाये जाने के कारण मुख्य कार्यक्रम ब्लाॅक मैदान में करने को प्रशासन ने कहा, तो विवाद सलटा लेने की बात कही गयी, पर रामनवमी के दिन जब झांकियां आयोजन स्थल पर नहीं पहुंची, तो चर्चा बढ़ गयी. कार्यक्रम के अंत में आपसी झड़प के कारण भगदड़ की स्थिति बन गयी. मौके पर उपस्थित एसपी एसके झा ने अपने नेतृत्व में सूझ-बूझ के साथ भीड़ को शांत कर दिया.
तिलोकरी में भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु : जयनगर. प्रखंड के ग्राम तिलोकरी में रामनवमी की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन एलआइसी कर्मी सह पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार राणा ने किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है. मौके पर धनबाद से आयी टीम ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर रामेश्वर प्र. यादव उर्फ लालू, उप मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र साव, रामप्रवेश यादव, राजेंद्र मोदी, राजू साव, श्यामसुंदर यादव, त्रिवेणी पांडेय, संतोष पांडेय, किशुन यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें