24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य जांच शिविर 12 फरवरी को

झुमरीतिलैया : भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया शाखा की बैठक राम रतन महर्षि की अध्यक्षता में दीनदयाल केडिया के आवास पर हुई. संचालन संगठन सचिव अरुण सेठ ने किया. बैठक में स्वास्थ्य जांच शिविर पर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि भारत विकास परिषद व नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल, कोलकात्ता के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच […]

झुमरीतिलैया : भारत विकास परिषद झुमरीतिलैया शाखा की बैठक राम रतन महर्षि की अध्यक्षता में दीनदयाल केडिया के आवास पर हुई. संचालन संगठन सचिव अरुण सेठ ने किया. बैठक में स्वास्थ्य जांच शिविर पर चर्चा हुई.
निर्णय लिया गया कि भारत विकास परिषद व नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल, कोलकात्ता के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर का आयोजन 12 फरवरी को 10 बजे शाम चार बजे तक शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर ब्लॉक रोड में आयोजित किया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर का परियोजना निदेशक सर्वसम्मति से पवन भोजगढ़िया को बनाया गया. बैठक में नारायण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल, कोलकात्ता से आये विभूती भूषण ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, पेट संबंधित रोग, कैंसर, हड्डी व जोड़ रोग, नाक, कान व गला रोग तथा शिशु हृदय रोग के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक डाॅ अमिताभ चट्टोपाध्याय, डाॅ विवेक शर्मा, डाॅ राजदीप गुहा, डाॅ शुभ्रो गांगुली तथा डाॅ मुन्ना दास शामिल होंगे. शिविर में ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर तथा इसीजी जांच की सुविधा नि:शुल्क रहेगी.
साथ ही जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत होगी उन्हें ‘मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना ‘ के तहत परामर्श व प्राक्कलन भी शिविर में उपलब्ध करवाया जायेगा. शिविर में भाग लेने वाले मरीज अपना पंजीयन पूर्व में ही महर्षि मेडिकल राजगढ़िया रोड व कन्हैया मिष्ठान भंडार रांची पटना रोड में करवा सकते है. पंजीयन शुल्क 50 रुपये रखा गया. धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार सोनी ने किया. बैठक में सुरेश जैन, डाॅ वीरेंद्र सिंह, अजय अग्रवाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें