विस्थापितों ने सुनायी विधायक को अपनी समस्याएं
जयनगर : बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव क्षेत्र भ्रमण के दौरान सोमवार को बांझेडीह फोरलेन चौक पहुंचे. चौक पर प्लांट से विस्थापित प्रभावित लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि डीवीसी विस्थापितों के साथ अन्याय कर रही है.
स्थानीय लोग उपेक्षित किये जा रहे हैं. युवा बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे है, मगर प्रबंधन इन पर ध्यान नहीं दे रहा है. विस्थापितों की समस्या सुनने के बाद विधायक प्रो यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है. सरकार ने संकल्प लिया है कि जन-जन का विकास करना है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है. बांझेडीह के विस्थापित प्रभावित घबरायें नहीं और किसी बिचौलिये के फेर में न पड़े. विस्थापितों के साथ पूरा इंसाफ होगा. उन्होंने कहा कि विस्थापितों की अनदेखी कर प्रबंधन प्लांट नहीं चला सकता है. इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है.
उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अब मनमानी करना बंद करें, विस्थापितों को उनका हक व अधिकार दें. पूर्व में हुई वार्ता को लागू करें, जिन युवाओं का काम का राशि बकाया है, उसका भुगतान करें. कहा कि यदि प्रबंधन की रवैये में सुधार नहीं हुआ, तो सरकार स्तर से इस पर पहल की जायेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी, युवा नेता उमेश यादव, अरुण कुमार यादव, मुखिया रमेश प्रसाद, सिकंदर यादव, खूब लाल यादव, शेखावत अंसारी, प्रेम यादव, जयचंद दास, मुन्ना यादव, मुंशी यादव, विनोद चौधरी, पूर्व उप मुखिया शिव कुमार यादव, वार्ड सदस्य उमेश यादव, राजेंद्र यादव, टिंकू यादव, गुरुदेव यादव, दिनेश, अशोक, रामू यादव, सुरेंद्र समेत कई लोग मौजूद थे.