Advertisement
निर्माणाधीन भवनों को मार्च तक पूरा करें
डीसी ने सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम की की समीक्षा की, दिये कई निर्देश कोडरमा बाजार. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम की समीक्षा हुई. समीक्षा के बाद डीसी ने 26 जनवरी के पूर्व सभी विद्यालयों में मानक के अनुसार बेंच डेस्क व पोशाक क्रय करने, जिन विद्यालयों में अभी तक वायरिंग पूरी […]
डीसी ने सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम की की समीक्षा की, दिये कई निर्देश
कोडरमा बाजार. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम की समीक्षा हुई. समीक्षा के बाद डीसी ने 26 जनवरी के पूर्व सभी विद्यालयों में मानक के अनुसार बेंच डेस्क व पोशाक क्रय करने, जिन विद्यालयों में अभी तक वायरिंग पूरी नहीं हुई है, उसे अविलंब पूरा करने, निर्माणाधीन भवनों को हर हाल में मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा जिले के पांच पंचायतों को ड्रॉप आउट बनाने के लिए पंचायतों को चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन देने, पंचायतों में कैंप का आयोजन कर स्कूली बच्चों का बैंक खाता खोलने आदि का निर्देश दिये गये. बैठक में डीएसइ परबला खेस के अलावा प्रखंडों के बीइइओ, एडीपीओ, बीपीओ, एपीओ मौजूद थे. इसके पूर्व डीएसइ परबला खेस की अध्यक्षता में आयोजित सर्वशिक्षा अभियान की बैठक हुई. इसमें डीएसइ ने प्रखंडवार स्कूलों में बिजली व्यवस्था, बेंच डेस्क, बैंक खाता, आधार कार्ड , शौचालय से संबंधित कार्यों की समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान उपरोक्त कार्यों को संतोषजनक नहीं पाया. कार्य में लापरवाही बरते जाने से खफा जिला शिक्षा अधीक्षक ने बीइइओ, बीपीओ, एपीओ व जेई को फटकार लगाते हुए सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले सभी से दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान सभी प्रकार के असैनिक निर्माण कार्य मार्च तक पूरा करने, 26 जनवरी तक सभी विद्यालयों में विद्युत व बेंच-डेस्क व पोशाक गुणवत्तापूर्ण व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया.
आधार एवं बैंक खाता का शत प्रतिशत लक्ष्य दो दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कृष्णा मेहता, चंडी चरण राय, सुशील गुप्ता, गीता मिंज, बीपीओ अशोक उपाध्याय, राधा सिंह, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार, प्रभुदेव यादव, जेइ अमित कुमार, उज्जवल कुमार मिश्रा, लालिमा ज्योत्सना लकड़ा, क्रांति कुमार चांद, कुमार राज, मनोज कुमार, संजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement