9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति विवाद व अवैध संबंध के कारण हत्या की आशंका

जयनगर : ग्राम चरकी पहरी में मृतक मूरत दास का शव उसके घर से बरामद होने के बाद गांव व आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ग्रामीणों व पुलिस की माने, तो संपत्ति विवाद व अवैध संबंध में रूकावट पैदा करने के कारण हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. घटना […]

जयनगर : ग्राम चरकी पहरी में मृतक मूरत दास का शव उसके घर से बरामद होने के बाद गांव व आसपास के क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ग्रामीणों व पुलिस की माने, तो संपत्ति विवाद व अवैध संबंध में रूकावट पैदा करने के कारण हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. घटना को उसकी बहू के इशारे पर अंजाम दिया गया. पुलिस भी इन्हीं बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी महिला पुलिस की हिरासत में है. ग्रामीणों के मुताबिक यह हत्या मूरत दास की पूरी संपत्ति हड़पने व अवैध संबंध में आ रही रूकावट को दूर करने के लिए की गयी है.
जानकारी के मुताबिक डीवीसी द्वारा भूमि अधिग्रहण के बाद मूरत दास को लगभग 10 लाख रुपये मिले थे. उल्लेखनीय है कि मूरत के पुत्र रामरतन की मौत तीन वर्ष पूर्व हो गयी है. ऐसे में मूरत की मौत से सीधा फायदा उसकी बहू मो सबिया को मिलना था. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त महिला किसी से विवाह कर इस घर में रहना चाहती थी.
मगर यह बात मूरत को मंजूर नहीं थी. हत्या का एक कारण यह भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. थाना प्रभारी यमुना प्रसाद ने बताया कि ऐसी संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. मगर जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर यादव, वार्ड सदस्य उमेश यादव, बाबूलाल यादव, युवा नेता बुलाकी यादव, सुखदेव यादव, दामोदर यादव, अरुण कुमार यादव, सुनील यादव, दिनेश यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
आठ वर्षीय बालक ने किया खुलासा
मृतक मूरत दास के आठ वर्षीय पोता चंदन ने इस हत्याकांड का खुलासा किया. उसने पहले ग्रामीणों और पुलिस के समक्ष बताया कि उसके दादा की हत्या उसके मौसा संजय ने (टेटुआ) गला दबा कर की है.
उसने बताया कि उसका मौसा बाइक से आया था और घटना का अंजाम देकर चला गया. बच्चे का बयान सुनने के बाद ग्रामीणों व पुलिस ने उक्त बालक के हिम्मत की सराहना की. उसके बयान के पूर्व कई अटकलें लगायी जा रही थी, पर कोई भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया था. मगर बालक ने इस मामले का खुलासा कर दिया. मौके पर ओपी प्रभारी ने बताया कि वृद्ध की हत्या गला दबा कर की गयी है. जान बचाने के लिए किये गये संघर्ष का निशान उनके चेहरे पर चोट के रूप में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें