Advertisement
पानी व शौचालय को लेकर धरना
कार्यपालक अभियंता को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र कोडरमा बाजार : भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाइएफआइ) जिला कमेटी की ओर से चाराडीह पंचायत में व्याप्त पेजयल व शौचालय से संबंधित समस्याओं के खिलाफ कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय के समक्ष मंगलवार को धरना दिया गया. अध्यक्षता मोहन साव ने की. धरना […]
कार्यपालक अभियंता को सौंपा चार सूत्री मांग पत्र
कोडरमा बाजार : भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाइएफआइ) जिला कमेटी की ओर से चाराडीह पंचायत में व्याप्त पेजयल व शौचालय से संबंधित समस्याओं के खिलाफ कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय के समक्ष मंगलवार को धरना दिया गया. अध्यक्षता मोहन साव ने की. धरना से पूर्व चाराडीह पंचायत के छात्र, नौजवान, महिलाएं शिव मंदिर चुटियारों के पास से जुलूस की शक्ल में चुटियारों में पेयजल आपूर्ति चालू करो, राजकीय मध्य विद्यालय पुतो में एक साल से बंद पड़े शौचालय को चालू करों, उप स्वास्थ्य केंद्र करियाबर में पानी-बिजली-शौचालय की व्यवस्था करो, चाराडीह मुखिया पंसस हाय-हाय, आदि नारों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे.
मौके पर जिला सचिव-सह झारखंड राज्य संयुक्त सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि रघुवर सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार जन आंदोलन व जनता की आवाज को लाठी व गोली से दबाना चाहती है. सभी योजनाएं केवल कागज पर ही सिमट कर रह गयी है. इसका ताजा उदाहरण चाराडीह पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया है, जबकि पंचायत के चुटियारों गांव में पांच माह से पेयजल आपूर्ति बंद है. पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के अभाव में शौचालय बंद है. इस पंचायत के विद्यालय में एक साल से शौचालय बंद है. छात्र-छात्राएं खुले में शौच जाने को मजबूर है. उप स्वास्थ्य केंद्र करियाबर में पानी-बिजली शौचालय नहीं है. स्थानीय प्रतिनिधि मुखिया/पंसस व जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बावजूद सभी उदासीन है.
राम ने कहा कि इसके लिए नौजवानों को संगठित होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करना होगा. धरना को जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव, जिला संयुक्त सचिव चेतलाल दास, पूर्व वार्ड सदस्य रामप्रसाद दास, वासुदेव साव, दामोदर साव, द्वारिका कुमार, प्रकाश यादव ने भी संबोधित किया. अंत में चार सूत्री मांगों से संबंधित मांगपत्र कार्यपालक अभियंता को दिया गया. मौके पर वार्ड सदस्या विजय सिंह, बिरजू साव, धनेश्वरी देवी, माया देवी, मधु देवी, रेशमी मो, महेश राम, दामोदर राम, दामोदर साव, बलराम सिंह, नरेश सिंह, पवन साव, विश्वजीत राणा, उमेश साव, संजय राणा, रंजित राम, विकास कुमार यादव, सनोज कुमार, पिंटू कुमार, मुन्ना कुमार, कारू साव, सकलदेव सिंह, विजय राणा, भूलट साव, गणेश साव, गुली साव, फजील साव, रूपेश राणा, ललिया देवी, पृथ्वी कुमार, रामचंद्र साव, चंद्रदेव सिंह, नवीन कुमार, सूरज कुमार, बीरेंद्र सिंह, मीना देवी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement