Advertisement
कैशलेस सिस्टम के लिए जागरूकता जरूरी: डीसी
कोडरमा बाजार. जिले में कैशलेस सिस्टम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सोमवार को बाजार समिति प्रांगण में डिजिटल ट्रांजेक्शन सिस्टम को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. डीसी संजीव बेसरा ने कहा कैशलेस सिस्टम को लेकर आमलोगों में जागरूकता लाना जरूरी है. कहा कि अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रतिनिधियों को कैशलेस सिस्टम की हर वो बारीकी […]
कोडरमा बाजार. जिले में कैशलेस सिस्टम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सोमवार को बाजार समिति प्रांगण में डिजिटल ट्रांजेक्शन सिस्टम को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. डीसी संजीव बेसरा ने कहा कैशलेस सिस्टम को लेकर आमलोगों में जागरूकता लाना जरूरी है.
कहा कि अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रतिनिधियों को कैशलेस सिस्टम की हर वो बारीकी पता हो, जो एक आम आदमी के सामने आकर खड़ी हो सकती है. कार्यशाला में उन सभी तरीकों पर चर्चा की गयी, जो डिजिटल पेमेंट सिस्टम के अंतर्गत आते हैं. इस दौरान एटीएम, आधार कार्ड, रुपया कार्ड, चेक सिस्टम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, नेट-बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसे विकल्पों की जानकारी उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. कार्यशाला में मुख्य रूप से डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसी प्रवीण गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, कोडरमा बीडीओ मिथलेश चौधरी, डीपीआरओ सुनील कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार व बैंकिंग क्षेत्र के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement