जयनगर (कोडरमा) : बांझेडीह में संचालित डीवीसी के कोडरमा थर्मल पावर प्लांट (केटीपीए) में एक बार फिर बिजली उत्पादन ठप हो गया है. मेंटनेंस मजदूरों की 26 दिसंबर से जारी हड़ताल के कारण डीवीसी को मजबूरन प्लांट में कामकाज बंद करना पड़ा है. शनिवार को बिजली उत्पादन ठप होते ही पहले ही दिन डीवीसी को करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.
परियोजना की शुरुआत से लेकर अब तक डीवीसी करीब 500 करोड़ रुपये के घाटे में प्लांट का संचालन कर रही है. हड़ताल, प्रदर्शन व अन्य व्यवधानों के कारण समय-समय पर यहां बिजली उत्पादन बंद करना पड़ता है. शनिवार को एक बार फिर बिजली उत्पादन ठप होने से राज्य में बिजली का संकट गहरा सकता है.