होल्डिंग से संबंधित टैक्स पर कार्यशाला के िलए वर्ष के पहले सप्ताह में करने पर सहमति बनी.
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद कार्यालय सभागार में बुधवार को नगर पर्षद बोर्ड की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत बैठक में पारित प्रस्ताव की संपुष्टि, विभागीय निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा के कर का दर की स्वीकृति पर विचार कर पारित किया गया.
नगर विकास विभाग के आदेश संख्या 202 दिनांक 17 नवंबर 2016 के द्वारा खान पर्षद से विभिन्न कोटि के कर्मियों को स्थानीय निकाय में समायोजन का पदस्थापित क्रमश: रवींद्र कुमार मिश्र आदेशपाल, नागेश्वर नारायण के पदस्थापन की जानकारी देते हुए विचार किया गया. प्रखंड कार्यालय के समीप निर्माणाधीन चिल्ड्रेन पार्क में वसूली हेतु शुक्ल के संशोधन पर विचार-विमर्श कर सभी के लिए पांच रुपये का टिकट रखा गया.
वहीं दूसरी ओर गाड़ी पार्किंग के लिए दो पहिया वाहन हेतु पांच रुपये व चार पहिया के लिए 10 रुपये रखा गया. वहीं होल्डिंग से संबंधित टैक्स पर कार्यशाला हेतु आगामी वर्ष के पहले सप्ताह में करने पर सहमति बनी. वार्ड नंबर 18 के वार्ड पार्षद अनुराग सिंह को वर्ष 2016 में अपने वार्ड में बेहतर कार्य करने के लिए नगर पर्षद द्वारा सम्मानित किया गया.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, नगर विभाग के राजन कुमार, कनीय अभियंता रत्नेश कुमार, वार्ड पार्षद पिंकी जैन, असगरी खातून, गंदौरी रजक, बसंत सिंह, बाल गोविंद मोदी, अरुण कुमार, नीरज कर्ण, किरण देवी, आशीष भदानी, सविता देवी, आशा देवी सहित अन्य वार्ड के वार्ड पार्षद मौजूद थे.