9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 जनवरी से नये सॉफ्टवेयर से बनेगा पहचान पत्र

वोटर आई कार्ड अब इआरओ नेट से बनेगा कोडरमा बाजार : आपका आवेदन भी होगा ऑनलाइन. अब मतदाता पहचान पत्र केवल ऑफ लाइन ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन घर बैठे भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता है, इसकी शुरुआत हो चुकी है. इसके लिए नये सॉफ्टवेयर इआरओ नेट लांच हो चुका है आनेवाले 20 जनवरी […]

वोटर आई कार्ड अब इआरओ नेट से बनेगा
कोडरमा बाजार : आपका आवेदन भी होगा ऑनलाइन. अब मतदाता पहचान पत्र केवल ऑफ लाइन ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन घर बैठे भी इसके लिए आवेदन किया जा सकता है, इसकी शुरुआत हो चुकी है.
इसके लिए नये सॉफ्टवेयर इआरओ नेट लांच हो चुका है आनेवाले 20 जनवरी से नये सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची और पहचान पत्र बनाये जायेंगे. इसको लेकर सोमवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन को डीआइओ सुभाष प्रसाद यादव द्वारा अधिकारियों को नये सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान फॉर्म छह, छह ए ,सात, सात ए, आठ और आठ ए भरने की जानकारी दी गयी. मौके पर इआरओ (इलेक्ट्रॉल रॉल ऑफिसर ) सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, प्रखंडों के बीडीओ/सीओ सह एइआरओ, जीपीएस, निर्वाचन कार्य में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर आदि मौजूद थे.
क्या है इआरओ नेट: डीआइओ सुभाष प्रसाद यादव ने बताया की अभी मतदाता सूची और वोटर आई कार्ड इआरएमएस के माध्यम से बनाया जाता है, मगर अब इसके जगह नये सॉफ्टवेयर इआरओ नेट से वोटर आई कार्ड और मतदाता सूची बनाये जायेंगे.
इस सॉफ्टवेयर की शुरुआत 20 जनवरी 2017 से होगी. श्री यादव ने बताया कि अब यदि कोई व्यक्ति वोटर आई कार्ड बनाने, नाम सुधारने, जोड़ने आदि के लिए आवेदन देते हैं, तो उनका आवेदन पहले स्कैन किया जायेगा. ताकि आवेदन खोने की गुंजाइश न रहे. जबकि पूर्व में इस तरह की सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. अब यदि लोग चाहे, तो घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें