21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के नौ पंचायत ओडीएफ घोषित

ओडीएफ कमेटी की जिलास्तरीय बैठक राज्यस्तरीय टीम को सर्वे करने का आमंत्रण कोडरमा बाजार : एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में संपन्न जिलास्तरीय ओडीएफ वेरिफिकेशन एंड सर्टिफिकेशन कमेटी ने सर्वसम्मति से जिले के नौ पंचायतों को खुले शौच से मुक्त पंचायत घोषित किया. आगे की कार्रवाई के लिए अब राज्य को पत्र लिखा जायेगा. […]

ओडीएफ कमेटी की जिलास्तरीय बैठक राज्यस्तरीय टीम को सर्वे करने का आमंत्रण
कोडरमा बाजार : एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में संपन्न जिलास्तरीय ओडीएफ वेरिफिकेशन एंड सर्टिफिकेशन कमेटी ने सर्वसम्मति से जिले के नौ पंचायतों को खुले शौच से मुक्त पंचायत घोषित किया.
आगे की कार्रवाई के लिए अब राज्य को पत्र लिखा जायेगा. बैठक में कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार के साथ डीएसई प्रबला खेस, कोडरमा बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला समन्वयक राजदेव पांडेय,धर्मेंद्र कुमार दुबे, देवेंद्र कुमार के साथ नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी व सभी एनजीओ के अन्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक में सबसे पहले एसडीओ सह अध्यक्ष प्रभात कुमार बरदियार ने गत बैठक की कार्रवाई पर चर्चा करते हुए ओडीएफ वेरिफिकेशन के निमित संस्थाओं द्वारा किये गये कार्यों का जायजा लिया. कुछ स्थानों पर शौचालय के प्रयोग नहीं करने की भी बात सामने आयी. अध्यक्ष द्वारा यह निर्देश दिया गया कि संबंधित प्रखंड के बीडीओ ऐसे स्थानों में शौचालय का प्रयोग सुनिश्चित करायें. ऐसे क्षेत्रों में पुलिस बल की भी मदद ली जायेगी, जहां के लोग खुले में शौच जा रहे हैं.
लोग लगातार शौचालय का प्रयोग करते रहें, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसे और वृहद किया जायेगा. मुखिया और अन्य पंचायती राज पदाधिकारियों की बैठक 28 दिसंबर को बुलायी गयी है, ताकि वे भी अपनी पंचायत में खुले में शौच से लोगों को दूर रखें. बैठक में नौ ओडीएफ पंचायतों के साथ अन्य पंचायतों को भी ओडीएफ करने पर चर्चा हुई, ताकि पूरे जिले को शीघ्र ओडीएफ घोषित किया जा सके.
अध्यक्ष श्री बरदियार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के सभी उपक्रमों में काम करनेवाले कर्मियों को एक सप्ताह का समय दिया जाये कि वे अपने घरों में शौचालय बना लें. डीएसइ परबला खेस ने बताया कि उन्होंने अपने सभी शिक्षकों और पारा शिक्षकों को यह आदेश दे दिया है कि वे अगर शौचालय नहीं बनायेंगे, तो उनका वेतन या मानदेय रोक दिया जायेगा. ऐसे कर्मियों को शौचालय के साथ फोटो लाकर प्रूफ के तौर पर देना होगा.
एसडीओ ने कहा कि सभी राशन डीलर, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका भी इसमें शामिल हों. यह भी निर्णय लिया गया कि प्रचार-प्रसार पर और अधिक जोर दिया जायेगा, ताकि लोग जागरूक हो सकें. ज्ञात हो कि जिले की नौ पंचायतों को 30 सितंबर 2016 को ही मुखिया द्वारा ओडीएफ घोषित किया गया था. इसके बाद एनजीओ द्वारा सर्वे किया गया और अब जिला द्वारा ओडीएफ घोषित किया गया है.
यह पंचयात हुए ओडीएफ
डोमचांच उत्तरी, तेतरियाडीह, बगड़ो, कोडरमा का चाराडीह, लोकाय, सतगावां का शिवपुर, मरकच्चो का चोपनाडीह, मरकच्चो उत्तरी, जयनगर पश्चिमी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें