10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक समागम सरकार की अनूठी पहल

कोडरमा बाजार : स्थानीय बाघीटांड़ स्टेडियम में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिलास्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि श्रीमती गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समागम राज्य सरकार की अनूठी पहल है, […]

कोडरमा बाजार : स्थानीय बाघीटांड़ स्टेडियम में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिलास्तरीय शिक्षक समागम का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने संयुक्त रूप से किया.
मुख्य अतिथि श्रीमती गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समागम राज्य सरकार की अनूठी पहल है, इसके सुखद परिणाम आयेंगे व स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने में काफी सहायक सिद्ध होगा. कहा कि इस अभिनव प्रयोग का शिक्षकों पर सकारात्मक असर पड़ेगा. शिक्षकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आयेगी.
विशिष्ट अतिथि श्रीमती सलूजा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, जिससे लाभ स्कूली बच्चों को ही मिलेगा. डीएसइ परबला खेस ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत नवाचारी प्रयोग है, जिससे शिक्षकों में छिपी हुई प्रतिभा सामने आयेगी. इससे पूर्व मार्च फास्ट और ध्वजारोहण किया गया. संचालन बीपीओ अशोक कुमार उपाध्याय और शिक्षक सुभाष चंद्र ने किया.
मौके पर एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, एपीओ उज्जवल मिश्रा, कुमार राज, केके चांद, सुजीत कुमार वर्मा, मुन्ना शर्मा, खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय, अमित कुमार, अवधेश कुमार, लालिमा लकड़ा, राजकुमार, संजय कुमार, राधा सिंह, राकेश कुमार शुक्ल, सुनील कुमार सिन्हा, संजीत भारती, नित्यानंद पांडेय मौजूद थे. प्रतियोगिता शिक्षक समागम के दौरान विभिन्न प्रखंडों द्वारा एक साथ आयोजित मार्च पास्ट काफी आकर्षक लगा. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना. बैंड की धुन पर आयोजित मार्च पास्ट को हर किसी ने सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें