Advertisement
सीसीएल के इंजीनियर ने गला रेत कर पत्नी को मारा
सीसीएल के इंजीनियर आलोक बेहरा ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या की बात से इनकार करते हुए बताया कि पत्नी का शादी से पहले किसी से अफेयर चल रहा था. उसने डिप्रेशन में आत्महत्या की है. भुरकुंडा : सीसीएल सयाल प्रोजेक्ट के इंजीनियर आलोक बेहरा ने 16 सितंबर की रात गला […]
सीसीएल के इंजीनियर आलोक बेहरा ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या की बात से इनकार करते हुए बताया कि पत्नी का शादी से पहले किसी से अफेयर चल रहा था. उसने डिप्रेशन में आत्महत्या की है.
भुरकुंडा : सीसीएल सयाल प्रोजेक्ट के इंजीनियर आलोक बेहरा ने 16 सितंबर की रात गला रेत कर अपनी पत्नी खीरवदी तान्या महुजा (37) की हत्या कर दी. गला रेतने के बाद भुजाली से शरीर के कई जगहों को गोद दिया. बेहरा ने रात करीब 12 बजे अपने रिवर साइड भुरकुंडा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी आवास पर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त भुजाली बरामद कर लिया है. पत्नी की हत्या के बाद बेहरा ने खुद नींद की 14 गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की. लेकिन समय रहते अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचा ली गयी. फिलहाल वह भुरकुंडा पुलिस की गिरफ्त में है और घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहा है.
पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में बेहरा ने पत्नी की हत्या की है. कई पत्र भी बरामद हुए, जो ओड़िया भाषा में है. मृतका का अंतिम संस्कार मायकेवालों ने भुरकुंडा के सौंदा डी नलकारी नदी तट पर कर दिया.
बेटी ने दी घटना की जानकारी : घर में मौजूद बेहरा की 10 वर्षीय बेटी आकांक्षा ने सुबह छह बजे कॉलोनी वासियों को घटना की जानकारी दी. आकांक्षा का कहना है कि सुबह जब वह उठी तो मम्मी को खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ देखा. पापा सोफा पर बेसुध पड़े थे. उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. मम्मी-पापा को जगाने में असफल होने के बाद उसने पड़ोसियों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और बेसुध बेहरा को भुरकुंडा अस्पताल पहुंचाया. जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए रांची स्थित गांधी नगर सीसीएल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिप्रेशन में पत्नी ने आत्महत्या की, मैंने उसे नहीं मारा : आलोक बेहरा
आरोपी बेहरा ने कहा कि उसकी पत्नी का मायके (हसनाबाद) के रहनेवाले राकेश (मुंबई में इंजीनियर) से शादी से पहले से अफेयर चल रहा था. पत्नी पर बेवफाई का शक होने पर उसने फोन टेपिंग भी की. इस संबंध में पत्नी को लगातार समझाने के कारण वो डिप्रेशन में चली गयी थी. डिप्रेशन की हालत में उसने खुद अपनी जान ले ली है. हालांकि परिस्थिति व साक्ष्य इसके विपरीत है. रांची स्थित गांधीनगर अस्पताल में इलाज के दौरान होश आते ही 17 सितंबर की रात वह फरार हो गया, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कांटाटोली के एक होटल से 18 सितंबर को दिन में उसे पकड़ा.
दहेज के लिए मार डाला
मृतका खीरवदी के पिता मधुसूदन महंता ने भुरकुंडा थाना में दहेज हत्या का आरोप लगाया है. इसमें उन्होंने बेहरा सहित उसके पिता गगनचंद बेहरा, भाई दीपक बेहरा, बहन दीपांजलि और पुष्पाजन को अरोपी बनाया है.
पुलिस की लापरवाही
मृतका खीरवदी के पिता मधुसूदन महंता ने बेहरा का पुलिस कस्टडी में इलाज नहीं कराने के मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. हालांकि बाद में बेहरा के कांटाटोली में पकड़े जाने के बाद उनका गुस्सा शांत हुआ.
2005 में हुई थी शादी
ओड़िशा के जसपुर निवासी की शादी 2005 में ओड़िशा भद्रक जिला के हसनाबाद निवासी खीरवदी तान्या महुजा से हुई थी. इस दंपती के दो संतान हैं. दस वर्षीया बेटी का नाम आकांक्षा व आठ वर्षीय पुत्र का नाम आयुष्मान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement