Advertisement
सीएस कार्यालय में लगा जागरूकता शिविर
कोडरमा बाजार : डाॅ अभय भूषण प्रसाद, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार योजना से संबंधित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया. इसमें सभी प्रखंडों से एसटीटी, बीटीटी सहिया साथी को इस योजना के प्राचार-प्रसार का निर्देश दिया गया. ताकि […]
कोडरमा बाजार : डाॅ अभय भूषण प्रसाद, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार योजना से संबंधित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में किया गया.
इसमें सभी प्रखंडों से एसटीटी, बीटीटी सहिया साथी को इस योजना के प्राचार-प्रसार का निर्देश दिया गया. ताकि इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके. इस तरह के लोगों को चिह्नित कर नजदीक अस्पताल ले जाकर जांच कराने का भी निर्देश दिया गया. कार्यक्रम में बताया गया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत आनेवाले रोग हेतु स्वीकृत कुल 53 अस्पतालों को मान्यता सरकार द्वारा दी गयी है.
इस योजना के तहत आनेवाले रोग की श्रेणी में कुल 84 बीमारियों को चिह्नित किया गया है. इसके इलाज के लिए 2.5 लाख की राशि की स्वीकृति जिला स्तर से की जाती है. जानकारी दी गयी की इस योजना के तहत आनेवाले मरीजों को इलाज के लिए निम्न अहर्ता संलग्न करने का निर्देश दिया गया. इसमें बीपीएल कार्ड, अंत्योदय कार्ड, लाल कार्ड आय प्रमाण पत्र अधिकतम 72 हजार के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत होनी चाहिए.
आवासीय प्रमाण पत्र, वोटर आइडी अथवा आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज तीन फोटो, इलाज कराये जानेवाले अस्पताल की प्राक्कलित राशि की मूल प्रति होनी चाहिए. मौके पर डाॅ विनोद कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह, विपिन कुमार, रूपलाल गोप, बाल मुकुंद यादव, सुनील कुमार, असीम सरकार, नीरज कुमार, थियोडोर सुरीन व कोडरमा जिले सभी प्रखंडों की सहिया साथी समेत बीटीटी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement