Advertisement
प्रतिभा को सम्मान मिलना जरूरी : सुरेंद्र
जयनगर. हिरोडीह पंचायत अंतर्गत रेभनाडीह स्थित पंचायत सचिवालय में मुखिया सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सम्मान समारोह का आयोजन कर पंचायत के सभी शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पारा शिक्षकों व विभिन्न विद्यालयों में वर्ष 2015 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता उवि हिरोडीह के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद […]
जयनगर. हिरोडीह पंचायत अंतर्गत रेभनाडीह स्थित पंचायत सचिवालय में मुखिया सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सम्मान समारोह का आयोजन कर पंचायत के सभी शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पारा शिक्षकों व विभिन्न विद्यालयों में वर्ष 2015 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
अध्यक्षता उवि हिरोडीह के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव व संचालन इंटर कॉलेज हिरोडीह के प्राचार्य डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने किया. इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर मुखिया श्री यादव ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान मिलना चाहिए. इनके अथक प्रयास से शिक्षा का गुणात्मक विकास हो रहा है. सम्मानित करने से उनका हौसला बढ़ेगा और शिक्षा के विकास के गति में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह उनके उत्साह वर्धन के लिए है. इंटर कॉलेज के प्राचार्य डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि मुखिया का यह प्रयास सराहनीय है. उनके प्रयास से जहां एक ओर हम सभी का मान सम्मान बढ़ता है, वहीं दूसरी ओर अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेवारी का बोझ होता है.
मौके पर उप मुखिया ललिता देवी, पूर्व उप मुखिया सीमा देवी, वार्ड सदस्य रेखा देवी, भोलवा देवी, खुर्शीद आलम, आशीष कुमार, नारायण यादव, अनिल यादव, शिक्षक मुंशी राम, मिथलेश सिंह, प्रमीला देवी, विजय कुमार दास, महेश्वरी कुमारी, शिव नंदन यादव, रामदेव यादव, रामविलास सिंह, साकेत केशव, सरिता देवी, उर्मिला देवी, दुर्गावती देवी, पुष्पा यादव, चंद्रिका देवी, राजेंद्र यादव, नारायण गोप, सहदेव यादव, अशोक पाठक, धर्मेंद्र कुमार, संजय यादव, सहदेव यादव, सुनीता देवी, पूनम कुमारी, सुलेखा कुमारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
छह वर्षों से चल रहा है यह कार्यक्रम: मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा छह वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि पंचायत के विकास को गति देने के लिए यह भी जरूरी है. योजनाएं तो चलती रहती है, मगर उत्साह बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इससे शिक्षकों, सेविका-सहायिकाओं, पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच एक नयी ऊर्जा का संचार होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement