– कविता प्रकाश को आज मिलेगा नेशनल अवार्ड 4कोडपी1. कविता प्रकाश.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों मिलेगा सम्मान, सैनिक स्कूल तिलैया में सीनियर शिक्षिका हैं कविताकोडरमा. पांच सितंबर को आयोजित होनेवाला शिक्षक दिवस समारोह इस बार कोडरमा जिले के लिए खास होगा. देश की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित होनेवाले शिक्षक सम्मान समारोह में सैनिक स्कूल तिलैया की शिक्षक सह सीनियर मास्टर कविता प्रकाश को नेशनल अवार्ड मिलेगा. समारोह में देश के विभिन्न शिक्षकों के साथ ही सीनियर मास्टर कविता प्रकाश को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सम्मानित करेंगे. रसायन शास्त्र की शिक्षिका कविता प्रकाश को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर केटेगरी में वर्ष 2014-15 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा. 59 वर्षीय कविता प्रकाश एक दिसंबर 1978 से सैनिक स्कूल तिलैया से जुड़ी हुई हैं. उनके पति श्री प्रकाश शिपिंग काॅरपोरेशन में अधिकारी हैं. कविता प्रकाश को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर पूरा सैनिक स्कूल परिवार गौरवान्वित है. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, उप प्रचार्य स्क्वायडन लीडर संजय कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ले कर्नल एके रजक और अन्य शिक्षकों ने उन्हें को बधाई दी है. प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा है की कविता प्रकाश को नेशनल पुरस्कार मिलना सैनिक स्कूल तिलैया के लिए गर्व की बात है.शिक्षिका कविता प्रकाश का परिचय दो अक्तूबर 1957 में कविता प्रकाश का जन्म उतरप्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. कविता ने एमएससी से बीएड की है. रसायन शास्त्र की टीचर होने के साथ सैनिक स्कूल तिलैया में सीनियर मास्टर के पद पर हैं. उनका परिवार शांति नगर कॉलोनी मुंबई में रहता है. कविता को वर्ष 2013 में चीफ मिनिस्ट्रियल अवार्ड तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों मिल चुका है. सैनिक स्कूल के 5वें टीचर को मिला नेशनल अवार्ड: कविता प्रकाश से पहले सैनिक स्कूल तिलैया के चार अन्य टीचर को यह अवार्ड मिल चुका है. इसमें वर्ष 1989-90 के लिए जेएल दास को, 1995-96 के लिए जेड सईद को, 2008-09 के लिए एके मोइंदर व 2012-13 के लिए धनंजय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.
– कविता प्रकाश को आज मिलेगा नेशनल अवार्ड
– कविता प्रकाश को आज मिलेगा नेशनल अवार्ड 4कोडपी1. कविता प्रकाश.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों मिलेगा सम्मान, सैनिक स्कूल तिलैया में सीनियर शिक्षिका हैं कविताकोडरमा. पांच सितंबर को आयोजित होनेवाला शिक्षक दिवस समारोह इस बार कोडरमा जिले के लिए खास होगा. देश की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित होनेवाले शिक्षक सम्मान समारोह में सैनिक स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement