10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया में चार वर्षीय बच्ची की गला दबा कर हत्या

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के झलपो में चार वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट व गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची संगीता कुमारी की हत्या का आरोप उसके कथित पिता पर लगाया गया है. इस संबंध में बच्ची की मां ललिता देवी (पति- धर्मेंद्र दुसाध), मूल निवासी राघोपुर दियारा, जिला- […]

झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के झलपो में चार वर्षीय बच्ची के साथ मारपीट व गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची संगीता कुमारी की हत्या का आरोप उसके कथित पिता पर लगाया गया है.
इस संबंध में बच्ची की मां ललिता देवी (पति- धर्मेंद्र दुसाध), मूल निवासी राघोपुर दियारा, जिला- वैशाली, बिहार ने थाना कांड संख्या 223/16 दर्ज कराया है. महिला आरोपी युवक के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रही थी. पैसे को लेकर उसका अपने कथित प्रेमी से बीते दिन झगड़ा हुआ था. इस बात को लेकर बच्ची की हत्या कर देने का आरोप महिला ने लगाया है. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंच बच्ची के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
महिला के आवेदन पर मामला दर्ज
थाना को दिये आवेदन में महिला ललिता देवी ने कहा है कि वह दो बच्चों छह वर्षीय अजीत कुमार व चार वर्षीय संगीता कुमारी की मां है. उसका अपना पति शराबी है और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था.
ऐसे में वह अपने ससुराल से दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके रामपुर थाना देसरी जिला वैशाली आ गयी. करीब दो-तीन माह पूर्व वह अपने दोनों बच्चों को अपने मायके में छोड़ ट्रेन से कोडरमा आ गयी. स्टेशन पर भटकने के दौरान भादेडीह निवासी सोनू खान नामक युवक से उसकी जान पहचान हुई, तो सोनू ने गुमो में एक घर में रखवा दिया. दो माह बाद वह अपने मायके गयी और अपने दोनों बच्चों को लेकर वापस तिलैया लौट आयी. सोनू ने 26 वर्षीय मो आरिफ उर्फ राजा से परिचय कराया. राजा ने ही उसे झलपो में राजदीप प्रसाद के मकान में किराये के कमरे में रखवा दिया. करीब 20-25 दिनों से वह झलपो में रह रही थी. इस दौरान राजा के साथ पति-पत्नी के रूप में जीवन बिताने लगी. राजा ने उससे शादी करने की बात कही थी. पांच छह दिन पूर्व वह मजदूरी का पैसा कमा कर आयी और पांच हजार रुपये बक्से में रखा. उक्त पैसा उसने राजा को राशन का सामान लाने दिया, पर वह सामान लेकर नहीं आया.
पूछने पर उसने बताया कि पैसे का शराब पीने के साथ ही मीट खा लिया है. इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और 28 अगस्त की शाम को राजा उसकी बेटी संगीता को घुमाने की बात कह कर अपने साथ ले गया. देर शाम को वह जब सामान लाने गयी थी. इस दौरान राजा संगीता को घर की छत पर छोड़ कहीं चला गया. जब वह पहुंची, तो देखा की उसकी बेटी मृत पड़ी है.
महिला ने दावा किया है कि पैसे को लेकर हुए विवाद के कारण ही राजा ने उसकी बेटी के साथ मारपीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी है. थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें