Advertisement
सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
जयनगर : थाना क्षेत्र के डहुआटोल में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के दादा ने थाना में कांड संख्या 140/16 भादवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि 28 अगस्त को उनकी पोती गांव के […]
जयनगर : थाना क्षेत्र के डहुआटोल में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के दादा ने थाना में कांड संख्या 140/16 भादवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि 28 अगस्त को उनकी पोती गांव के परसोनिया आम के पेड़ के पास अपनी सहेली के साथ खेल रही थी. इस दौरान गांव के ही बजरंगी दास (पिता- राजकुमार दास) उसे बहला फुसला कर बगल की झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
बच्ची रोते बिलखते घर पहुंच अपने परिजनों से अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी. इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने जब आरोपी से पूछा, तो उसने कहा कि हम लोग आपस में पंचायत कर लेंगे. बाद में घटना की जानकारी मुखिया बाला लखेंद्र पासवान को दी गयी. इसके बाद बीती रात 10 बजे जयनगर थाना में यह मामला दर्ज हुआ. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बजरंगी दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि बच्ची का मेडिकल जांच सदर अस्पताल कोडरमा में करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement