21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण संस्थानों में बच्चों व शिक्षकों ने किया योग

कोडरमा : जिले भर के शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर लगाया गया. इसमें बच्चों व शिक्षकों ने एक साथ योग किया. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में सुबह पांच बजे योग दिवस का आयोजन किया गया. इसमें प्राणायाम, कपाल भांति, वज्रासन, मंडुकासन समेत कई आसन्नों का प्रदर्शन छात्रों ने किया. इधर, सैनिक […]

कोडरमा : जिले भर के शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर लगाया गया. इसमें बच्चों व शिक्षकों ने एक साथ योग किया. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में सुबह पांच बजे योग दिवस का आयोजन किया गया. इसमें प्राणायाम, कपाल भांति, वज्रासन, मंडुकासन समेत कई आसन्नों का प्रदर्शन छात्रों ने किया.
इधर, सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित योग शिविर को संबोधित करते हुए प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि योग विश्व के लिए भारत की अनुपम देन है. शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिए यह एक अचूक माध्यम है, इसलिए आज संपूर्ण विश्व इसकी महत्ता से अवगत है. स्कूल के कर्नल गैडियॉक स्टेडियम में सुबह सात बजे से आठ बजे तक एनसीसी जूनियर डिवीजन के 600 व सीनियर डिवीजन के 100 कैडेटों ने एक साथ योगाभ्यास किया. मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ओपी यादव ने योग की उपादेयता पर प्रकाश डाला.
उप प्राचार्य सह समादेशी पदाधिकारी स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार, सीनियर मास्टर कविता प्रकाश के अलावा एनसीसी के पदाधिकारी ए साहा, जी परीडा, संजय सिंह, ए मुखर्जी, केसी पंडा, मनोरंजन पाठक, ब्रजेश कुमार शुक्ला, राजेश कुमार, निरंजन उपाध्याय, प्रतीक पांडेय, जितेंद्र कुमार सिन्हा, पंकज कुमार ठाकुर, विकास कुमार सिंह मौजूद थे. सैनिक स्कूल में हिंदी शिक्षक डॉ सीएम पांडेय की सामूहिक प्रार्थना के बाद सीएचएम रवींद्र सिंह रावत व हवलदार पलास दास ने कैडेटों को निदेशालय से प्राप्त निर्देशानुसार योग कराया. इसमें उनका सहयोग हवलदार मनोज कुमार, हवलदार अनिल टोप्पो व सूबेदार सुरजीत सिंह तथा कार्यालय सहायक महेश प्रसाद ने किया.
योग शरीर को निरोग रखता है: ग्रिजली महाविद्यालय के प्रांगण में देव संस्कृति विवि, शांति कुंज, हरिद्वार द्वारा योग शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने की.
मौके पर उन्होंने कहा कि योग शरीर को निरोग रखता है. कार्यक्रम संचालिका जयाश्री ने मनुष्य के जीवन में हो रहे बदलावों और उसके द्वारा अपने शरीर को पहुंचाया जाने वाला नुकसान के बारे में जानकारी दी. मौके पर प्रो. डॉ नरेंद्र पांडेय ने भी विचार रखें. बीएड प्रशिक्षुओं ने वृक्षासन, मत्स्यासन, मंडुकासन, पवनमुक्तासन, सिंहासन, सूर्यासन, उष्ट्रासन, प्राणायाम, भर्तिका, अनुलोम-विलोम, स्वासन आदि किया. विश्व योग दिवस के अवसर पर परसाबाद स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास किया. इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका रमन ने बच्चों को योग के महत्व को समझाया.
किड्जी व विक्रमशिला में भी लगा योग शिविर : शहर के बिशुनपुर रोड स्थित किड्जी स्कूल में तीन दिवसिय योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बच्चों के साथ अध्यापकों को भी योग कराया जा रहा है.
मौके पर निदेशिका ब्यूटी सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक रंजन, मिथलेश सिंह, पूजा प्रसाद, बबीता सिंह, नर्गिस नाज, माधुरी झा, नेहा, शैलेश कुमार शोलू, प्रीति सिन्हा के आलावा बच्चों में प्रताप, विशाल, स्वीटी, अनिकेत, प्रखर, आभाष, निकिता, दिव्या मौजूद थे. इधर, विक्रमशिला विद्यापीठ चाराडीह में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग की विभिन्न आसन व अभ्यासों की जानकारी पतंजलि योगपीठ के मुख्य प्रशिक्षक मदन कुमार ने दी. उदघाटन विक्रमशिला के निदेशक निशांत कुमार व प्रशिक्षक मदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
निदेशक निशांत कुमार ने योग शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. मौके पर एसबी लाल, नितिन मिश्रा, विक्की सिंह, राजेंद्र कुमार, साधना सिंह, अंजनी माथुर, श्रृष्टि सिंह, उषा सिंह, अर्चना पंडित, वीणा सिंह, मोनिका सिंह, प्रीति सारिका मौजूद थे.
संजीवनी एकेडमी के बच्चों ने किया योग : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संजीवनी अकादमी चंदवारा के छात्रों व निदेशक संजीव कुमार ने प्रखंड के योग शिविर में हिस्सा लेने के बाद संजीवनी अकादमी चंदवारा के प्रांगण भी में योग शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार ने योग की महत्व और उससे होने वाली लाभ पर प्रकाश डाल कर किया. मुख्य अतिथि के रूप में सीओ नंद कुमार राम ने योग को जरूरी बताया.
इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह पतंजलि प्रखंड अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राणा, जिला पतंजलि के योग शिक्षक डिलो साव, प्रखंड योग शिक्षक अजय वर्णवाल, पप्पू मोदी, पिपराडीह के मुखिया धीरज कुमार, अनिल पांडेय समेत शिक्षक हरि बक्शी, राजेश कुमार, बिट्टू कुमार, निशा कुमारी, बबीता कुमारी, रूबी कुमारी, कुणाल कुमार, निगम कुमार मौजूद थे. इधर, कैंब्रिज एकेडमी में भी योग शिविर का आयोजन हुआ. मौके पर निदेशक महबूब आलम, रंजीत पांडे, अनिल प्रसाद, पूनम, प्रीति, अशोक, सहजाद, पिंटू, शंकर, विकास, सुनील, निशा मौजूद थे.
प्रखंड मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रमुख लीलावती देवी, सीओ नंद कुमार राम, बीडीओ सुनीला खलको, थाना प्रभारी वकार हुसैन आदि मौजूद थे.
बच्चों को योग के महत्व बताये गये: डीपीएस कोडरमा में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. निदेशक संतोश सिंह ने बच्चों को योग का महत्व बताया. मौके पर पूजा, कार्तिक, हर्षिता, स्मिता, सोहेल, आलिया, आनव, शबाना, मुमताज, ज्योति, जगदशी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें