Advertisement
उत्पाद विभाग ने छापामारी की, महुआ शराब बरामद
कोडरमा बाजार : अवैध शराब को लेकर जिले में चल रहे छापामारी अभियान से जहां इस कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है. उत्पाद विभाग को इसमें प्रतिदिन सफलता मिल रही है. आलम यह है की जहां भी अभियान के दौरान उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी की जा रही है, वहीं भारी मात्रा में अवैध […]
कोडरमा बाजार : अवैध शराब को लेकर जिले में चल रहे छापामारी अभियान से जहां इस कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है. उत्पाद विभाग को इसमें प्रतिदिन सफलता मिल रही है. आलम यह है की जहां भी अभियान के दौरान उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी की जा रही है, वहीं भारी मात्रा में अवैध महुआ की शराब, जावा महुआ, शराब बनाने के उपकरण बरामद होते हैं. इससे प्रतीत होता है की कोडरमा में अवैध शराब एक उद्योग का रूप ले चुका है.
हालांकि छापामारी अभियान के दौरान अवैध शराब के कारोबारियों के फरार हो जाने से उत्पाद विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान पर सवाल उठने भी शुरू हो गये है. जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन औसतन दो से तीन जगहों पर उत्पाद विभाग द्वारा अभियान चलाया जाता है. अपवाद को छोड़ दिया जाये, तो लगभग सभी जगहों से अवैध शराब से जुड़े लोग फरार होने में सफल हो जाते हैं. बीती रात को भी कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबर व लोहा सिकड़ के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया.
कोडरमा पुलिस के सहयोग से उक्त दोनों स्थल पर गोपनीय ढंग से अभियान चलाया गया. नदी किनारे जमीन में गाड़ कर रखा हुआ 500 किलोग्राम जावा महुआ, 30 लीटर महुआ शराब जब्त कर नष्ट किया गया.
अभियान के दौरान मिली शराब की भट्ठियां व शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया. लेकिन इस धंधे के आरोपी बेकोबर निवासी शिवन पासवान, सोहर सुंडी व प्रकाश सुंडी फरार होने में सफल रहे. उत्पाद अवर निरीक्षक ललित सोरेन ने बताया की तीनों फरार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इधर, गुरुवार शाम को कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचाई में उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक कमल नयन सिन्हा व अवर निरीक्षक ललित सोरेन कर रहे थे. देर शाम तक छापामारी अभियान जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement